Sawai Madhopur News : बजरी खनन पर फिर मचा जोरदार गदर, पुलिस और माफिया भिड़े, एक शख्स की मौत, तनाव फैला

Last Updated:May 16, 2025, 12:04 IST
Sawai Madhopur Latest News : सवाई माधोपुर में अवैध बजरी खनन को लेकर फिर बवाल मच गया है. वहां अवैध रोकने गई पुलिस की बजरी माफियाओं में झड़प हो गई. इस झड़प में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. बजरी माफिाया ने पुलिस …और पढ़ें
ग्रामीणों ने अब मौके पर रास्ता भी जाम कर दिया है.
हाइलाइट्स
सवाई माधोपुर में अवैध बजरी खनन पर पुलिस-माफिया भिड़ंतपुलिस की पिटाई से ट्रैक्टर चालक की मौतबजरी माफियाओं ने पुलिस की गाड़ी में आग लगाई
सवाई माधोपुर. सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना इलाके में बनास नदी स्थित डिडायच रपट के पास गुरुवार रात को अवैध खनन रोकने गई पुलिस की बजरी माफियाओं से भिड़ंत हो गई. बजरी माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस की पिटाई से एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. इससे गुस्साए बजरी माफियाओं ने पुलिस की एक निजी गाड़ी में आग लगा दी. बजरी माफियाओं की ओर से किए गए पथराव और माहौल खराब होने से पुलिस टीम को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा.
फिलहाल मौके पर जबरदस्त तनाव का माहौल है और कोई भी पुलिसकर्मी वहां नहीं जा पा रहा है. घटना के दौरान पुलिस मृतक ट्रैक्टर चालक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाने में सफल रही. मृतक ट्रैक्टर चालक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. घटना के बाद ASP सहित पुलिस के अन्य बड़े अधिकारी चौथ का बरवाड़ा पहुंच गए हैं. सभी अधिकारी चौथ का बरवाड़ा पुलिस थाने में ही बैठे हुए हैं. पुलिस की मारपीट से मौत का शिकार हुआ सुरज्ञान मीना संग्राम गंज का रहने वाला था.
पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ाजानकारी के अनुसार गुरुवार रात को पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण पुलिस टीम के साथ बनास नदी की डिडायच रपट पर अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिए गए थे. पुलिस ने जाते ही अवैध रूप से बजरी परिवहन कर रहे ट्रैक्टर चालकों पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए. इससे एक ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद बजरी माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. बजरी माफियाओं ने पुलिस टीम पर जोरदार तरीके से पथराव कर दिया. हालात देखकर पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा. उन्होंने बनास नदी में भागकर अपनी जान बचाई.
पुलिस अधिकारी चौथ का बरवाड़ा पुलिस थाने लौट आए हैंबजरी माफियाओं से बचकर पुलिस चौथ का बरवाड़ा थाने पहुंच गई. इस दौरान बजरी माफियाओं ने पुलिस की एक निजी गाड़ी में आग लगा दी. इससे वह जलकर खाक हो गई. चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस की एक निजी गाड़ी को बजरी माफियाओं ने आग लगा दी. घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है. फिलहाल पुलिस अधिकारी चौथ का बरवाड़ा पुलिस थाने लौट आए हैं. घटना के बाद गुस्साए बजरी माफियाओं के आक्रोश को देखते हुए पुलिस अब मौके पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Sawai Madhopur,Sawai Madhopur,Rajasthan
homerajasthan
बजरी खनन पर फिर मचा जोरदार गदर, पुलिस और माफिया भिड़े, एक शख्स की मौत