Sawai Madhopur News । Sawai Madhopur Latest News । Sawai Madhopur Crime News। सवाई माधोपुर समाचार

Last Updated:October 20, 2025, 10:41 IST
Sawai Madhopur News : सवाई माधोपुर जिले के भूरी पहाड़ी गांव में छोटी दीवाली पर एक ही परिवार में जमीन के विवाद को लेकर खूनी जंग हो गई. इस जंग में एक बुजुर्ग की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. त्योहार के दिन गांव में हुई इस वारदात से ग्रामीण सहम गए. त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया हैसवाई माधोपुर पुलिस ने हत्या के इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है.
सवाई माधोपुर. सवाई माधोपुर जिले के कुंडेरा थाना इलाके में एक ही परिवार के दो पक्षों के दो बीच चल रही पुरानी रंजिश ने छोटी दीवाली पर खूनी जंग का रूप धारण कर लिया. दोनों परिवार में जमकर हुई माराकूटी में एक शख्स की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इससे दीवाली की खुशियां मातम में बदल गई. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस उपाधीक्षक उदय सिंह ने बताया कि छोटी दीवाली पर यह खूनी जंग कुंडेरा थाना इलाके के भूरी पहाड़ी गांव में हुई. वहां जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इसमें एक पक्ष के 60 साल के मीठालाल मीणा की मौत हो गई. मारपीट में मीठालाल की पत्नी उगन्ति, भाई प्यारेलाल और प्यारेलाल का बेटा ऋषिकेश और दूसरे पक्ष का विजय मीणा गंभीर रूप से घायल हो गया.
लंबे समय से चल रहा है जमीनी विवादपुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मीठालाल और विजय मीणा एक ही परिवार के हैं. दोनों के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा है. रविवार को इस जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. मीठालाल के शव को मोर्चरी में रखवाया है.
पुलिस एक युवक को हिरासत में लियापुलिस सोमवार को मीठालाल के शव का पोस्टमार्टम करवाएगी. उसके बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद एक युवक को हिरासत में लिया है. वारदात के बाद अन्य लोग फरार हो गए. उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस घायलों से पूछताछ कर मामले की तह में जाने का प्रयास कर रही है. त्योहार के मौके पर हुई इस वारदात से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Sawai Madhopur,Sawai Madhopur,Rajasthan
First Published :
October 20, 2025, 10:41 IST
homerajasthan
सवाई माधोपुर में छोटी दीवाली पर खूनी जंग, माराकूटी में थमी बुजुर्ग की सांसें