Sawai Madhopur News : बजरी कांड में नप गए थानाधिकारी और डीएसपी, डीजीपी ने किया सस्पेंड, जानें क्या हुआ था?

Last Updated:May 18, 2025, 09:28 IST
Sawai Madhopur Latest News : सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में बनास नदी में हुए बजरी कांड की गाज दो अधिकारियों पर गिर गई. डीजीपी ने इस मामले को गंभरीता से लेते हुए ग्रामीण डीएसपी लाभूराम बिश्नोई और चौथ का बरवा…और पढ़ें
बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारियों ने कार्रवाई से पहले उच्चाधिकारियों को विश्वास में नहीं लिया था.
हाइलाइट्स
डीएसपी लाभूराम बिश्नोई और थानाधिकारी सुमन कुमार सस्पेंड.बजरी कांड में पुलिस की कार्रवाई से ट्रैक्टर चालक की मौत.बजरी माफिया ने पुलिस की गाड़ी को आग लगा दी.
सवाई माधोपुर. सवाई माधोपुर जिले में चौथ का बरवाड़ा थाना इलाके में हुए बवाल में जिला पुलिस के दो अधिकारी नप गए हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी ने चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी सुमन कुमार और ग्रामीण डीएसपी लाभूराम बिश्नोई को भी तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं. निलंबन के दौरान डीएसपी लाभूराम बिश्नोई का मुख्यालय जयपुर रहेगा और चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी सुमन कुमार का मुख्यालय करौली रिजर्व पुलिस लाइन रहेगा.
दोनों अधिकारियों ने दो दिन पहले रात को चौथ का बरवाड़ा में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश की थी. इसके लिए वे पुलिस टीम के साथ बनास नदी डिडायच रपट पर पहुंचे थे. वहां पुलिस ने अवैध खनन कर रहे लोगों से मारपीट कर दी थी. इसमें एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई थी. इससे वहां बजरी खनन कर रहे बजरी माफिया ने पुलिस की एक निजी गाड़ी को आग लगा दी थी. बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारियों ने बिना पुलिस अधीक्षक और उच्च अधिकारियों को सूचित किए कार्रवाई करने की कोशिश की थी.
पुलिसकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा थाहालात बिगड़ने पर पुलिसकर्मियों ने वहां से जान बचाकर भागना पड़ा. इस घटना के बाद वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे और माहौल बेजा खराब हो गया. हालात को देखते हुए कोई पुलिसकर्मी वहां जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. बाद में सूचना पर अन्य आलाधिकारी पहुंचे. लेकिन हालात को देखते हुए वे भी चौथ का बरवाड़ा में डेरा डाले रहे थे. गनीमत यह रही थी कि इस आपाधापी में पुलिस मौत का शिकार हुए ट्रैक्टर चालक का शव वहां से लाने में सफल हो गई थी. अन्यथा यह बवाल और बड़ा हो सकता था.
पुलिस प्रशासन की सांसें फूली रही थीउसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया था. उसके बाद अगले दिन पुलिस प्रशासन की सांसें फूली रही. बड़ी मशक्कत के बाद हालात पर जैसे-तैसे काबू पाया गया था. इस घटना से पुलिस की छवि काफी खराब हुई. इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए दोनों अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. बहरहाल उच्चाधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Sawai Madhopur,Sawai Madhopur,Rajasthan
homerajasthan
सवाई माधोपुर: बजरी कांड में नप गए थानाधिकारी और डीएसपी, डीजीपी ने किया सस्पेंड