Sawan 2023: लहरिया साड़ी से बाजार गुलजार, कई वैरायटी महिलाओं का जीत रहीं दिल, कीमत भी है कम

मोहित शर्मा/ करौली. भगवान शिव की आराधना के लिए सबसे पवित्र माने जाने वाले सावन महीने में शहर के बाजार लहरिया साड़ियों से गुलजार नजर आ रहे हैं. सावन माह में मान्यता के अनुसार, हर सुहागिन महिला भोलेनाथ की भक्ति के साथ-साथ 16 श्रृंगार में सबसे पहले सावनी लहरिया पहनना पसंद करती है. इसी कारण शहर की तमाम साड़ियों की दुकान पर महिलाओं की इन दिनों खास चहल-पहल और लहरिया खरीदने के लिए काफी भीड़ नजर आ रही है. करौली शहर की हर साड़ी की दुकानें इन दिनों तरह-तरह के लहरियों से सजी हुईं. वहीं, दुकानों पर सजी लहरिया साड़ी भी महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं.
व्यापारियों की मानें तो इस साल 59 दिवसीय सावन मास ने लहरियों की मांग भी दोगुनी कर दी है. साड़ी व्यापारी बबलू गुप्ता का कहना है कि डबल सावन के कारण इस बार लहरिया साड़ी की मांग बड़ी अच्छी चल रही है.
बाजार में कई वैरायटी के लहरिए
साड़ी व्यापारियों के अनुसार, इस साल बाजार में कई तरह के लहरिया आए हुए हैं. इसमें सिंथेटिक में सिलिकॉन, जॉर्जेट, पचरंगा और राजस्थानी लहरिया सहित तरह-तरह के डिजाइनदार लहरिया बाजार में उपलब्ध हैं. इसके अलावा सिंजारा में चलने वाले हैवी वर्क के लहरिए भी बाजार में दिखाई दे रहे हैं.
डेली पहने जाने वाले लहरिए की है सबसे ज्यादा मांग
साड़ी व्यापारी बबलू गुप्ता ने बताया कि इस साल बाजार में सबसे ज्यादा मांग डेली यूज में आने वाले सिंथेटिक लहरिया की है. यह 500 से लेकर 1000 रुपये तक बिक रहा है. साथ ही बताया कि अबकी बार बाजार लगभग 200 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक के लहरिया आए हुए हैं. सावन माह में 200 से 1000 रुपये तक के साधारण लहरियों को निम्न वर्ग की महिलाएं, तो उच्च वर्ग की महिलाएं 2000 रुपये तक के लहरियों को पसंद कर रही हैं. हालांकि सबसे ज्यादा इस समय डेली में पहने जाने वाले लहरिया ही बिक रहे हैं.
.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news, Sawan
FIRST PUBLISHED : July 23, 2023, 10:17 IST