Sawan 2023 bel patra chadhane ka niyam kaisa belpatra nahin chadhana chahiye Do not offer cut bel patra special rule for breaking leaf and offering belpatra to lord shiva | Sawan 2023: भूलकर भी न चढ़ाएं कटे बेलपत्र, बेल पत्र तोड़ने और चढ़ाने का भी है खास नियम
भोपालPublished: Jul 04, 2023 07:40:15 pm
सावन में भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं और शिव परिवार जाग्रत मुद्रा में, ऐसे में सृष्टि संचालन की भगवान विष्णु की जिम्मेदारी भी भोलेनाथ उठाते हैं। इस समय भगवान शिव की पूजा विशेष फलदायी होती है, और बेल का पत्ता चढ़ाने से मनोवांछित फल मिलता है। लेकिन इस बेल के पत्ते को तोड़ने का खास नियम है, और भूलकर भी शिवजी को कटे बेलपत्र नहीं चढ़ाना चाहिए।
belpatra to lord shiva
बेल पत्र तोड़ने का नियम
शिव पुराण में बेल पत्र तोड़ने का खास नियम बताया गया है। इसके अनुसार बेल पत्र तोड़ने से पहले इसका मंत्र अमृतोद्धव श्रीवृक्ष महादेवप्रिय: सदा, गृहामि तव पत्रणि शिवपूजार्थमादरात् पढ़ते हुए बेल के वृक्ष को प्रणाम करना चाहिए। इसके बाद ही बेल पत्र तोड़ना चाहिए। ऐसा करने से शिवजी बेल के पत्ते को प्रसन्न होकर स्वीकार करते हैं।