Sawan Purnima Upay For blessings of Goddess Lakshmi do this remedy on Purnima you will get wealth and prosperity love between couple increases | Sawan Purnima Upay: माता लक्ष्मी की कृपा के लिए इस पूर्णिमा करें यह उपाय, मिलेगा धन-समृद्धि, पति-पत्नी में बढ़ता है प्यार

भोपालPublished: Aug 29, 2023 02:00:52 pm
हर पूर्णिमा विशेष होती है, इस पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा और व्रत रखा जाता है। जबकि सावन पूर्णिमा पर महादेव की भी पूजा की जाती है। इससे यह तिथि और खास बन जाती है। लेकिन इस दिन कुछ खास उपाय करें तो शीघ्र माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं और धन संबंधित समस्या से छुटकारा भी मिल सकता है। आइये जानते हैं ऐसे पूर्णिमा के ज्योतिष उपाय जिनसे व्यक्ति को धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
सावन पूर्णिमा उपाय
इस उपाय से दूर होती है तंगी
ज्योतिषियों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति कड़ी मेहनत के बाद भी पर्याप्त आमदनी नहीं कर पा रहा है और वह अक्सर किसी न किसी धन संबंधी समस्या से घिरा रहता है तो उसे सावन पूर्णिमा के दिन पत्नी के साथ मिलकर कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए। इसके साथ ही ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः।। मंत्र का जाप करना चाहिए। इस उपाय से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। साथ ही दंपती के रिश्ते भी मधुर होते हैं।