Sawan Special… What is the importance of Sawan month..and how many Mondays of Sawan are there in this month, note down the date

सोनाली भाटी/जालौर:- सावन के महीने में देवों के देव महादेव और मां पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही सोमवार व्रत भी किया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि सोमवार व्रत कर भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. सावन का महीना भगवान शिव को बहुत ही प्रिय है. मान्यता है कि सच्चे मन से सावन सोमवार व्रत करने से महादेव की कृपा प्राप्त होती है. पंचांग के अनुसार, आषाढ़ पूर्णिमा 21 जुलाई को पड़ रही है. इसके अगले दिन यानी 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू होगा. इसी दिन सावन का पहला सोमवार व्रत रहेगा.
सावन महीने का महत्वहिंदू धर्म में सावन माह का विशेष महत्व है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी पड़ती है. इस दिन सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु झीर सागर में योगनिद्रा में चले जाते हैं. इसके साथ ही वह सृष्टि के संचार का बागडोर महादेव के हाथ में दे जाते हैं. ऐसे में महादेव अपने हर एक भक्त की पुकार सुनते हैं. कहा जाता है कि भोलेनाथ को श्रद्धा के साथ सिर्फ जल चढ़ाने से ही वह अति प्रसन्न हो जाते हैं. इसके अलावा सावन मास में कांवड़ यात्रा का भी आरंभ होता है.
सावन के महीने में किए जाने वाले सरल उपायपंडित हीरा लाल शास्त्री के अनुसार, यदि आप भगवान शिव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो सावन के सोमवार पर शिवलिंग का कच्चे दूध से अभिषेक करें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. सावन सोमवार पर स्नान कर भगवान शिव की पूजा करें और पंचाक्षरी मंत्र ‘ॐ नमः शिवाय’ का जप करें. मान्यता है कि इससे भक्तों को दु:ख और रोग से छुटकारा मिलता है और महादेव प्रसन्न होते हैं.
ये भी पढ़ें:- उदयपुर में हुआ एक खास एमओयू, 42 दिनों की कराई जाएगी इंटर्नशिप, पांडुलिपि सीखने का मिलेगा मौका
ये है सावन के 5 सोमवार22 जुलाई, सोमवार – श्रावण का पहला दिन, सावन का पहला सोमवार29 जुलाई, सोमवार – सावन का दूसरा सोमवार5 अगस्त, सोमवार – सावन का तीसरा सोमवार12 अगस्त, सोमवार – सावन का चौथा सोमवार19 अगस्त, सोमवार – सावन का पांचवा सोमवार
Tags: Dharma Aastha, Local18, Rajasthan news, Sawan somvar
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 13:08 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.