बारिश में चिपचिपाहट को कहें बाय-बाय, अपनाएं ये 5 टेक टिप्स, उमस का नहीं रहेगा नामोनिशान
नई दिल्ली. देशभर में इस वक्त बारिश का मौसम जारी है. बारिश के मौसम में उमस काफी ज्यादा होती है. इस मौसम में फंगस लगने की आशंका भी बढ़ जाती है. ज्यादा ह्यूमिडिटी से डिस्कंफर्ट भी होता है और फर्नीचर के डैमेज होने की आशंका होती है. ऐसे में आप घरों में मॉडर्न टेक्नोलॉजी की मदद से प्रभावी तरीके से ह्यूमिडिटी को कंट्रोल कर सकते हैं. हम यहां आपको ऐसे ही 5 प्रभावी तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं.
डिह्यूमिडिफायर का करें इस्तेमाल हवा से अतिरिक्त नमी निकालने के लिए हाई क्वालिटी डीह्यूमिडिफ़ायर में इन्वेस्ट करना एक अच्छा ऑप्शन होगा. मॉडर्न डीह्यूमिडिफ़ायर स्मार्ट फीचर्,स के साथ आते हैं जो आपको ह्यूमिडिटी लेवल सेट करने, रियल टाइम में ह्यूमिडिटी मॉनिटर करने और स्मार्टफोन ऐप के जरिए डिवाइस को दूर से कंट्रोल करने की इजाजात देते हैं. ये खास तौर पर चल रहे ह्यूमिड वेदर के दौरान उपयोगी है क्योंकि ये सुनिश्चित करता है कि आपका घर एक आरामदायक ह्यूमिडिटी लेवल बनाए रखे.
स्मार्ट थर्मोस्टेटस्मार्ट थर्मोस्टेट ऑप्टिमल टेम्परेचर सेटिंग बनाए रखकर इनडोर ह्यूडमिडिटी को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. आपके HVAC सिस्टम से कनेक्ट करके, यह मॉइस्चर लेवल को कंट्रोल करने के लिए कूलिंग और हीटिंग साइकल को एडजस्ट कर सकता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आपका घर आरामदायक बना रहे. कुछ मॉडल ह्यूमिडिटी रीडिंग और अलर्ट भी प्रोवाइड करते हैं, जिससे आप जरूरत के हिसाब से एडजस्टमेंट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पता नहीं फिर कब मिलेगी ऐसी डील? iPhone 14 Plus मिल रहा है इतना सस्ता
एग्जॉस्ट फैन्सबाथरूम, रसोई और कपड़े धोने के कमरे जैसे हाई-ह्यूमिडिटी एरिया में एग्जॉस्ट पंखे लगाए जा सकते हैं. ये पंखे इन जगहों से सीधे नम हवा को हटाने में मदद करते हैं, जिससे ओवरऑल ह्यूमिडिटी का लेवल कम हो जाता है. इसके लिए इन्हें ह्यूमिडिटी जनरेट करने वाली एक्टिविटी जैसे शॉवर और कुकिंग से पहले और बाद में चलाएं.
एयर कंडीशनरएयर कंडीशनर न केवल आपके घर को ठंडा करते हैं बल्कि हवा से नमी भी हटाते हैं. सुनिश्चित करें कि आपकी AC यूनिट का रखरखाव ठीक से हो. साथ ही आप ह्यूमिडिटी कंट्रोल फीचर्स के साथ आने वाले मॉडल में अपग्रेड करने पर भी विचार कर सकते हैं. नमी वाले मौसम में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करने से घर के अंदर ह्यूमिडिटी का लेवल काफी कम हो सकता है.
स्मार्ट वेंटिलेशन सिस्टमस्मार्ट वेंटिलेशन सिस्टम, जैसे कि एनर्जी रिकवरी वेंटिलेटर (ERV) और हीट रिकवरी वेंटिलेटर (HRV), एनर्जी को बनाए रखते हुए इनडोर एयर को आउटडोर एयर से एक्सचेंज कर नमी को ह्यूमिडिटी को मैनेज करने में मदद कर सकते हैं. ये सिस्टम ह्यूमिडिटी लेवल को कंट्रोल करने और इनडोर एयर क्वालिटी में सुधार करने में विशेष रूप से प्रभावी हैं.
Tags: Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 18:38 IST