महंगे प्रोडक्ट्स को कहें बाय-बाय! हल्दी के साथ इस मिश्रण का लगाएं फेस पैक, पाएं नैचुरल ग्लो और मुलायम त्वचा

Last Updated:October 20, 2025, 06:31 IST
Face Beauty Tips: सुंदर दिखने की चाह में लोग केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में हल्दी, कॉफी और दही से बना घरेलू फेस स्क्रब और फेसपैक एक सुरक्षित और असरदार विकल्प है. यह न केवल त्वचा की गहराई से सफाई करता है बल्कि उसे नैचुरल ब्राइटनेस भी देता है. हल्दी में एंटीसेप्टिक, कॉफी में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने और दही में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं. नियमित उपयोग से त्वचा मुलायम, ग्लोइंग और स्वस्थ बनती है.
आजकल सुंदर दिखने की चाह में लोग तरह-तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन केमिकल्स से आपकी त्वचा को नुकसान भी हो सकता है? ये प्रोडक्ट्स थोड़े समय के लिए तो निखार देते हैं, लेकिन धीरे-धीरे त्वचा को बेजान, रूखी और संवेदनशील बना देते हैं. इससे स्क्रीन का नेचुरल ग्लो खत्म हो जाता है. ऐसे में सबसे बेहतर विकल्प है प्राकृतिक और घरेलू नुस्खे, जो आपकी त्वचा को न सिर्फ सुंदर बनाते हैं, बल्कि अंदर से पोषण भी देते हैं.
प्राकृतिक चीज़ों का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है. हमारी दादी-नानी के जमाने में लोग किसी महंगे फेसवॉश या क्रीम के बजाय रसोई में मिलने वाली साधारण चीज़ों से ही अपनी त्वचा की देखभाल करते थे. हल्दी, दही, और कॉफी जैसे तत्वों में ऐसे गुण होते हैं जो त्वचा को साफ, मुलायम और चमकदार बनाते हैं. हल्दी ,कॉफ़ी और दही यह हमारी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा घरेलू फेस स्क्रब और फेसपैक, जो आपकी त्वचा की गहराई तक सफाई करेगा और चेहरे पर प्राकृतिक ग्लो लेकर आएगा. इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको चाहिए, एक चम्मच हल्दी, एक चम्मच कॉफी पाउडर और दो चम्मच दही. ये तीनों चीज़ें हर घर में आसानी से मिल जाती है. इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट विटामिन और प्राकृतिक तत्व त्वचा को गहराई से साफ करते हैं और उसे तरह ताजा बनाते हैं यही कारण है कि आजकल फिर से घरेलू नुस्खे ट्रेंड में है.
सबसे पहले एक कढ़ाई में धीमी आंच पर एक चम्मच हल्दी डालें. उसे तब तक चलाते रहें जब तक उसका रंग सुनहरा और खुशबूदार न हो जाए. ध्यान रखें कि हल्दी जले नहीं, बस हल्की सी भुन जाए. इसके बाद उसमें कॉफी पाउडर मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें. ये दोनों मिलकर एक बेहतरीन स्क्रबिंग एजेंट बन जाते हैं. अब इसमें दो चम्मच दही डालें और अच्छे से मिलाएं. यह मिश्रण हल्का गाढ़ा होना चाहिए ताकि इसे चेहरे पर आसानी से लगाया जा सके. इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथों से 5 मिनट तक स्क्रब करें .इससे त्वचा की मृत कोशिकाएँ निकल जाती है और रक्त संचार बढ़ता है.
स्क्रब करने के बाद इसी मिश्रण को चेहरे पर पैक की तरह लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें. इस दौरान हल्दी त्वचा की गहराई तक जाकर चमक लाती है, कॉफी त्वचा को टोन करती है और दही उसमें नमी बनाए रखती है. ये तीनों मिलकर आपकी त्वचा को एक नैचुरल ब्राइटनेस देते है. 15 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें. आप देखेंगे कि चेहरे की नमी और निखार तुरंत लौट आया है. इस घरेलू नुस्खे का नियमित उपयोग आपकी त्वचा को स्वस्थ, मुलायम और चमकदार बनाए रखेगा. याद रखें, असली खूबसूरती वही होती है जो प्राकृतिक हो, क्योंकि प्रकृति में ही हर समस्या का हल छिपा है.
घरेलू फेस मास्क से कई फायदे होते हैं. इनमें से हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो मुंहासे, दाग धब्बे और टैनिंग को कम करते हैं. इसी के साथ कॉफी स्किन को टाइट बनती है ब्लड सर्कुलेशन बढाती है और डेड स्किन हटाने में मदद करती है.और दही स्किन को मॉइश्चराइज करता है झुर्रियां कम करता है और नेचुरल ब्राइटनेस लाता है. यह पैक नियमित इस्तेमाल चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है.
यह त्वाच को गहराई से साफ कर ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को हटाता है. यह केमिकल फ्री और पूरी तरह सुरक्षित है. जिससे संवेदनशील त्वचा वाले लोग भी निश्चिंत होकर इस्तेमाल कर सकते हैं. असली सुंदरता प्राकृतिक होती है.केमिकल से भरी चीजे सिर्फ कुछ वक्त की चमक देती है.जबकि यह घरेलू नुस्खे आपकी त्वचा को अंदर से हेल्दी बनाते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 20, 2025, 06:31 IST
homelifestyle
केमिकल नहीं, अब घर का नुस्खा करेगा कमाल, यह फेसपैक दिलाएगा चेहरे को निखार