महंगे रूम फ्रेशनर को कहें बाय-बाय, लगाएं यह खुशबूदार पौधा, दिन-रात महकता रहेगा आपका घर

Last Updated:October 14, 2025, 09:51 IST
Natural Room Freshener Tips: उदयपुर में लोग महंगे और रसायनयुक्त रूम फ्रेशनर की बजाय प्राकृतिक विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं. मधुकमिनी का पौधा घर में लगाने का चलन बढ़ा है. यह पौधा पूरे दिन और रात घर में खुशबू फैलाता है, देखभाल में आसान है और ज्यादा धूप या पानी की जरूरत नहीं होती. बच्चों और बुजुर्गों के लिए सुरक्षित होने के साथ-साथ यह घर की सजावट को भी आकर्षक बनाता है. त्योहारों के मौके पर मधुकमिनी जैसे प्राकृतिक विकल्प अपनाने से घर में ताजगी, सौंदर्य और किफायती खुशबू बनी रहती है.
आजकल हर घर में महंगे रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल आम बात हो गई है. बाजार में कई तरह के फ्रेशनर उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें रसायन होने के कारण न केवल स्वास्थ्य पर असर पड़ता है, बल्कि इनकी कीमत भी बहुत अधिक होती है. ऐसे में अब लोग प्राकृतिक विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं. उदयपुर में घरेलू सजावट और बागवानी में रुचि रखने वाले लोग मधुकमिनी का पौधा घर में लगाने को प्रिफरेंस दे रहे हैं.
मधुकमिनी का पौधा न केवल खूबसूरती में आकर्षक है बल्कि यह पूरे दिन और रात घर में खुशबू फैलाता रहता है. इसकी देखभाल भी बेहद आसान है. उदयपुर के बागवानी विशेषज्ञ बताते हैं कि यह पौधा ज्यादा धूप या पानी की मांग नहीं करता.इसे सामान्य मिट्टी वाले गमले में रखा जा सकता है और समय-समय पर हल्का पानी देने से यह हमेशा हरा-भरा रहता है.
घर में मधुकमिनी लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह प्राकृतिक रूप से हवा को ताज़ा और महकदार बनाता है. इसमें रसायनों का इस्तेमाल नहीं होता, इसलिए बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी यह सुरक्षित है. इसके फूल सुंदर होते हैं, जो घर की सजावट को भी चार चांद लगा देते हैं.
उदयपुर की गृहणी रेणु शर्मा बताती हैं, पहले हम महंगे रूम फ्रेशनर लेते थे, लेकिन अब घर में मधुकमिनी लगाने के बाद पूरी तरह से इसकी खुशबू और देखभाल में आसानी ने हमें बहुत प्रभावित किया है. यह पौधा हमारे कमरे को हर समय महकाता है और वातावरण को ताजगी देता है.
मधुकमिनी को घर में किसी भी कमरे, बालकनी या आंगन में रखा जा सकता है. यह पौधा ठंडी और गर्म दोनों तरह की जलवायु में उग सकता है. छोटे गमलों में इसे लगाया जा सकता है और इसे समय-समय पर हल्का पानी और थोड़ा पोषण देने से यह लंबे समय तक हरा-भरा और फूलों से भरा रहता है.
त्योहारों के मौके पर महंगे और रसायनयुक्त रूम फ्रेशनर छोड़कर घर में मधुकमिनी जैसे प्राकृतिक और पर्यावरण मित्र विकल्प अपनाना न केवल सुरक्षित और किफायती है, बल्कि यह घर को प्राकृतिक खुशबू और सौंदर्य भी देता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 14, 2025, 09:51 IST
homelifestyle
महंगे रूम फ्रेशनर को छोड़ें, घर में लगाएं यह खास पौधा, महकता रहेगा घर