Sayantani Ghosh on wedding with Anugrah Tiwari I can get married in denim shorts ps – सायंतनी घोष आज BF अनुग्रह संग लेंगी सात फेरे, बोलीं

मुंबईः वेडिंग सीजन में एक और टीवी एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी (Anugrah Tiwari) के साथ आज शादी के बंधन में बंध जाएंगी. सायंतनी अपने होम टाउन कोलकाता (Kolkata) में शादी करेंगी. लेकिन, इससे पहले उन्होंने अपने परिवार और करीबियों की मौजूदगी में बेहद सिंपल अंदाज में सगाई की. इस दौरान वह ट्रेडिशनल साड़ी पहने और अनुग्रह मैचिंग कुर्ते में दिखाई दिए. अब 5 दिसंबर यानी आज वह शादी के बंधन में बंध जाएंगी.
सायंतनी घोष ने अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की हैं. सायंतनी और अनुग्रह की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर खुलकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने शादी में होने वाले दिखावे पर भी अपने विचार रखे.
सायंतनी घोष ने अपनी शादी पर बात करते हुए कहा – ‘हम दिखावे वाले कपल नहीं हैं. हमार चीजें प्राइवेट हैं. हमारी जर्नी भी बेहद सिंपल रही है, इसलिए हमारी शादी भी बेहद सिंपल रहेगी.’ सायंतनी कहती हैं कि वह बिना किसी तामझाम के एक दम सिंपल शादी करने जा रही हैं.

सायंतनी घोष ने अपनी इंगेजमेंट की फोटो शेयर की है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @sayantanighosh0609)
उन्होंने बताया कि जब वह छोटी थीं, तब उन्हें शादी को लेकर बहुत एक्साइटमेंट होती थी. लेकिन, अब वह टीवी पर हर रोज दुल्हन की तरह तैयार होती हैं, इसलिए अब उन्हें इसे लेकर कोई एक्साइटमेंट नहीं होती. अनुग्रह तिवारी के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह फिटनेस इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं. सायंतनी कहती हैं कि उन्हें अनुग्रह के लिए बुरा लगता है, लेकिन वह लहंगे से थक चुकी हैं. क्योंकि अब वह डेनिम में भी शादी कर सकती हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Entertainment, Entertainment news., Tv actresses