SBI की सांगानेरी गेट शाखा ने मनाया शताब्दी समारोह
SBI Branch of Sanganeri Gate Completes Cenntenary : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की जयपुर के सांगानेरी गेट स्थित शाखा का गुरुवार को शताब्दी समारोह मनाया गया। इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक (परिचालन) विनय एम. तोम्से ने कहा कि हमारे बैंक का उद्देश्य है कि ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि यह जयपुर के लिए ऐतिहासिक अवसर है जब शहर की मुख्य शाखा का शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। शाखा के ग्राहकों और कार्मिकों के निरंतर जुड़े रहने से ही यह ऐतिहासिक पल संभव हो पाया है।
इस अवसर पर जयपुर अंचल के मुख्य महाप्रबंधक संदीप भटनागर और राजेश कुमार मिश्रा ने भी अपने विचार रखे। महा प्रबंधक प्रभात कुमार मिश्रा, हेमंत करौलिया और सी.बी.के. सिंह की उपस्थिति में उप महाप्रबंधक अनिरुद्ध कुमार चौधरी ने अतिथियों, ग्राहकों और कर्मचारी-अधिकारियों का धन्यवाद किया।
शाखा के सहायक महाप्रबंधक मुकेश कुमार ने कहा कि यह शाखा जयपुर शहर की पहली बैंक शाखा है जो 1924 में इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया के रूप में स्थापित हुई थी। इस शाखा का इतिहास जयपुर शहर के इतिहास से जुड़ा हुआ है। अपने समय में यह शाखा जयपुर स्टेट और यहां के गणमान्य लोगों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती थी। इस अवसर पर बैंक शाखा के इतिहास को लेकर एक प्रदर्शनी भी शाखा परिसर में लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में पुराने बही-खाते, रजिस्टर और फोटो के माध्यम से शाखा का इतिहास दर्शाया गया है।