SBI and Axis Bank increased the interest rate in fixed deposits, know how much return you will get | SBI व Axis Bank ने फिक्स डिपॉजिट में बढ़ाई ब्याज दर, जानिए अब कितना मिलेगा रिटर्न

आपको बता दे कि आप मैच्योरिटी से पहले भी एफडी (fixed deposits) वाला पैसा निकाल सकते हैं हालांकि ऐसा करने पर आपको कुछ पेनल्टी देनी पड़ सकती है। यह पेनल्टी अलग-अलग बैंक के फिक्स डिपॉजिट में अलग-अलग होती है।
Axis Bank के फिक्स डिपॉजिट में अब कितना मिलेगा ब्याज
Axis Bank ने 7 दिन से लेकर 1 साल 25 दिन वाली फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया है। इसके कारण पहले की तरह अभी भी 7 दिन से 29 में मैच्योर होने वाले फिक्स डिपॉजिट में 2.50%, 30 दिन से 3 महीने वाले फिक्स डिपॉजिट में 3.00%, 3 महीने से 6 महीने वाले फिक्स डिपॉजिट में 4.65% ब्याज मिलता रहेगा। इसके साथ ही 7 महीने से 8 में मैच्योर होने वाली फिक्स डिपॉजिट में 4.40%, 9 महीने से 1 साल 25 दिन में मैच्योर होने वाली फिक्स डिपॉजिट में 4.75% की ब्याज मिलती रहेगी। Axis Bank ने 17 महीने से 18 महीने तक में मैच्योर होने वाली FD के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है, जिसे 5.60% से बढ़ाकर 6.05% कर दिया गया है। इसके अलावा 18 महीनों से 2 साल में मैच्योर होने वाली FD में 5.60%, 2 साल से 30 महीने, 30 महीने से 3 साल, 3 साल से 5 साल में मैच्योर होने वाली FD में 5.70% ब्याज मिलेगा और 5 साल से 10 साल की फिक्स डिपॉजिट में 5.75% ग्राहकों को बैंक ब्याज देगा।
SBI के फिक्स डिपॉजिट में अब कितना मिलेगा ब्याज
SBI में 7 दिन से 45 दिन वाली फिक्स डिपॉजिट पहले की तरह 2.90%, 46 से 179 दिन वाली फिक्स डिपॉजिट में 3.90% मिलता रहेगा। वहीं 180 से 210 दिन में मैच्योर होने वाली फिक्स डिपॉजिट की ब्याज दर 4.40% से बढ़ाकर 4.55% दिया गया है, जबकि 211 दिन से 1 साल में मैच्योर होने वाली फिक्स डिपॉजिट में पहले की तरह 4.60% ब्याज मिलता रहेगा। इसके अलावा 1 साल से 2 साल वाली FB में ब्याज 5.30% से बढ़ाकर 5.45%, 2 साल से 3 साल वाली FD में 5.35% से बढ़ाकर 5.50%, 3 साल से 5 साल वाली FD में 5.45% से बढ़ाकर 5.60% और 5 साल से 10 साल वाली FD में 5.50% से बढ़ाकर 5.65% कर दी गई है।
