SBI ATM stolen in Sawaimadhopur, was full of lakhs of rupees | यहां पांच मिनट में उखाड़ ले गए एसबीआई का एटीएम, पौने आठ लाख रुपए हुए हवा
जयपुरPublished: Feb 11, 2023 02:41:45 pm
राजस्थान के सवाईमाधोपुर में आधा दर्जन चोरों ने पांच मिनट में पूरा का पूरा एटीएम उखाड़ा और पिकअप में रखकर चलते बने।
प्रतीकात्मक तस्वीर
बौंली (सवाईमाधोपुर)/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. नकाबपोश बदमाश पांच मिनट में पौने आठ लाख रुपए से भरे निवाई रोड स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ ले गए। चोर एटीएम को पिकअप में रखकर फरार हुए। वारदात का पता बैंक अधिकारियों को रात में करीब तीन बजे एटीएम स्विच सेंटर से फोन आने पर चला। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा पहुंची, तब तक चोर एटीएम मशीन को ले जा चुके थे। इसके बाद सुबह बामनवास पुलिस उपाधीक्षक तेज पाठक, मित्रपुरा थानाधिकारी श्रीकिशन मीणा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के कैमरों को खंगाला है और आरोपियों की तलाश के लिए अलग अलग टीम गठित की गई हैं। संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जा रही है। गौरतलब है कि बैंक व एटीएम में रात को गार्ड की व्यवस्था नहीं की हुई है।