SBI PO Bharti: एसबीआई बैंक में अधिकारी बनने का गोल्डन चांस, ग्रेजुएट करें आवेदन, 63000 से अधिक होगी सैलरी
SBI PO Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है. जो भी युवा ग्रेजुएट हो चुके हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो वे SBI PO भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आज यानी 7 सिंतबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी इसके लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार हैं, वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू हो रही है और 27 सितंबर को समाप्त हो जाएगी.
SBI PO भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 2000 पदों पर बहाली की जाएगी. इसके लिए SBI की प्रीलिम्स परीक्षा नवंबर 2023 में आयोजित की जाएगी. अगर आपको भी बैंक में नौकरी करने की चाहत हैं, तो नीचे दिए गए तमाम बातों को ध्यान से पढ़ें
अप्लाई करने के लिए होना चाहिए ग्रेजुएट
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा जो भी उम्मीदवार ग्रेजुएट के फाइनल ईयर हैं, वे भी इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य हैं, लेकिन इसके लिए जब उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, तो उन्हें 31 दिसंबर से पहले फाइनल डिग्री को प्रस्तुत करना होगा.
इतनी होनी चाहिए आयुसीमा
उम्मीदवार जो भी SBI PO भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु सीमा 1 अप्रैल 2023 को 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही सरकारी नियम के अनुसार कैटेगरी वाइज आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी.
कैसे मिलेगी SBI PO की नौकरी
उम्मीदवारों को नौकरी पाने के लिए सबसे पहले प्रीलिम्स की परीक्षा को पास करना होगा. इसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. उम्मीदवार जो भी इस मुख्य परीक्षा को पास करेंगे, उन्हें साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को फेज- II और फेज- III में अलग-अलग योग्यता अंक लाने होंगे.
ये है नोटिफिकेशन और अप्लाई लिंक
SBI PO Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
SBI PO Recruitment 2023 आवेदन लिंक
फॉर्म के लिए देने होंगे शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. उम्मीदवार को ध्यान देना होगा कि एक बार भुगतान होने के बाद आवेदन शुल्क वापस नहीं होगा और न किसी भी अन्य परीक्षा के लिए वैलिड होगा.
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, SBI Bank, SBI PO Jobs
FIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 08:14 IST