SBI की सीढ़ी टूटी तो ट्रैक्टर बना सहारा! भद्रक में बैंक पहुंचने का वायरल जुगाड़, बाद में लगी नई स्टील सीढ़ी

Agency:एजेंसियां
Last Updated:November 26, 2025, 17:41 IST
Odisha News SBI: ओडिशा के भद्रक में एंटी-एन्क्रोचमेंट ड्राइव में SBI शाखा की सीढ़ियां टूटने के बाद ग्राहकों को दो दिनों तक ट्रैक्टर पर लगी सीढ़ी चढ़कर बैंक पहुंचना पड़ा. वीडियो वायरल होने पर लोगों ने नाराजगी जताई. बाद में बिल्डिंग मालिक ने नई स्टील सीढ़ी लगाकर सामान्य प्रवेश बहाल किया.
ख़बरें फटाफट
ओडिशा के भद्रक में एन्क्रोचमेंट ड्राइव में SBI शाखा की सीढ़ी हटाई गई. (फोटो X)
नई दिल्ली: ओडिशा के भद्रक में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने हैरानी से कहा, “अब बस यही देखना बाकी था!”. दरअसल SBI बैंक को लेकर लोग थोड़े नाराज भी रहते हैं. लेकिन यह थोड़ा अलग टाइप का मामला है. दरअसल एंटी-एन्क्रोचमेंट ड्राइव के दौरान SBI शाखा की सीढ़ियों पर बुलडोजर चला, तो बैंक अचानक बिना प्रवेश द्वार के रह गया. नतीजा यह हुआ कि ग्राहकों को दो दिनों तक ट्रैक्टर के ऊपर रखी लंबी सीढ़ी चढ़कर बैंक पहुंचना पड़ा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने इस जुगाड़ को देशभर में चर्चा का विषय बना दिया. हाथ में पासबुक, कैश बैग और दस्तावेज लिए लोग ट्रैक्टर पर चढ़ते नजर आए. उसी पर टिकी हुई एक लंबी सीढ़ी से पहली मंजिल पर बने SBI दफ्तर तक पहुंचते हुए. कई लोगों ने कहा, “अब बैंकिंग के लिए जिम की जरूरत नहीं, SBI की सीढ़ी ही काफी है.”
SBI, Bhadrak (Odisha).
Anti-encroachment drive demolished the bank branch’s staircase.
Customers are measuring ladder which is placed over tractor-trolley to access the bank.



