सास-ससुर को गाली देती थी बीवी, बर्दाश्त नहीं कर पाया पति, तड़पा-तड़पा कर दी ऐसी सजा

पहले के समय में लोग प्यार के बाद उस रिश्ते को शादी तक पहुंचाने में जी-जान लगा देते थे. समाज, घर-परिवार से लड़ बैठते थे. इसके बाद उस रिश्ते को बेहद सहेज कर रखते थे. लेकिन अब प्यार के रिश्ते जिस तरह से ऑनलाइन तेजी से बढ़ते हैं, उसका खुमार भी उतनी ही तेजी से उतरते हुए देखा जाता है. लव मैरिज के फेल होने के कई मामले सामने आने लगे हैं. कपल के ऊपर से शादी के कुछ ही दिनों में प्यार का खुमार उतरने लगता है और बात तलाक तक जा पहुंचती है. हालांकि, मामला कभी-कभी इससे भी ज्यादा गंभीर हो जाता है.
जयपुर के बिंदायका में रहने वाले एक शख्स को खुद से तेरह साल बड़ी महिला से प्यार हो गया था. दोनों ने मात्र सात महीने पहले ही शादी की थी. लेकिन अब पति ने अपने ही हाथों से पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर शख्स ने बताया कि उसे शादी के बाद अहसास हुआ कि उसने गलत फैसला ले लिया है. इसके बाद जब बर्दाश्त से बाहर मामला हो गया तो उसने अपनी पत्नी को मार डाला. हत्या के बाद मामले को हादसा दिखाने की कोशिश की गई लेकिन पुलिस ने असलियत ढूंढ निकाला.
लव मैरिज का ऐसा अंजाममंगलवार को सिरसी कुंडा के वैशाली उत्सव अपार्टमेंट में एक महिला की लाश मिली थी. 35 साल की आरती गुप्ता के 22 साल के पति सुनील ने बताया था कि उसकी पत्नी को हेयर ड्रायर से करंट लग गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी. हालांकि, पुलिस को घटनास्थल देखकर शक हुआ था. जब जांच की गई तो पता चला कि लव मैरिज के बाद रिश्तों ने दम तोड़ दिया था. इस वजह से पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी.
होने लगी थी लड़ाइयांपुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर शख्स ने बताया कि सात महीने पहले उसने लव मैरिज की थी. लेकिन उसकी पत्नी कुछ ही दिनों बाद उससे लड़ाई करने लगी. घटना वाले दिन भी दोनों को झगड़ा हुआ था. लड़ाई के दौरान पत्नी ने शख्स के मां-बाप को गाली दी थी. इस बात से शख्स को काफी गुस्सा आ गया था. उसने हेयर ड्रायर के तार नंगे कर बिस्तर पर रख दिए थे. जैसे ही महिला सोने आई, उसे करंट लग गया. बाद में हादसे का रूप देने के लिए सुनील ने आरती के हाथ पर भी करंट लगाया था.
Tags: Husband and wife, Husband Wife Dispute, Jaipur news, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 12:33 IST