SC, ST, OBC और EWS छात्रों के लिए वरदान है यह योजना, फ्री कोचिंग के लिए इस तिथि तक कर लें आवेदन

Last Updated:April 05, 2025, 15:43 IST
Chief Minister Anupriti Coaching Scheme: राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्र…और पढ़ें
‘मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना’ की तारीख बढ़ी….<br>
हाइलाइट्स
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2025 है.योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मुफ्त कोचिंग मिलेगी.पात्र छात्र SSO पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं.
जालौर. राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 12 अप्रैल 2025 कर दिया गया है. यह फैसला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के निर्देश पर लिया गया है. इस निर्णय से उन हजारों छात्रों को राहत मिलेगी जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं. विभाग के निदेशक और विशिष्ट शासन सचिव बचनेश अग्रवाल ने बताया कि छात्रों की ओर से लगातार आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही थी.
छात्र हित का ध्यान रखते हुए ही यह फैसला लिया गया है. इस योजना के तहत राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा प्रदान करती है.
कोचिंग संस्थानों में फ्री प्रवेश पाने की सुविधा
इस योजना में आरपीएससी द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर परीक्षा, इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं, रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाएं, आरएसएसबी की पटवारी व कनिष्ठ सहायक जैसी परीक्षाएं, क्लैट, बैंकिंग व बीमा क्षेत्र की प्रतियोगिताएं, सीए, सीएस, सीएमए तथा सीयूईटी जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं शामिल हैं. इसके लिए विभाग द्वारा सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में अभ्यर्थियों को नि:शुल्क प्रवेश दिलवाया जाता है.
SSO पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं आवेदन
इस योजना का उद्देश्य प्रतिभाशाली, लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों को समान अवसर उपलब्ध कराना है, जिससे वे अपने भविष्य को संवार सकें. पात्र अभ्यर्थी SSO पोर्टल के माध्यम से विभागीय वेबसाइट www.sje.rajasthan.gov.in पर ‘सीएम अनुप्रति कोचिंग’ आइकन पर क्लिक कर 12 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन वर्ग के छात्रों के लिए है यह योजना
इस योजनाए का लाभ उन वर्ग के स्टूडेंट्स को मिलता है जो अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं. ऐसे छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो बिना किसी शुल्क के अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को नया आयाम देना चाहते हैं. इस योजना की मदद से छात्र फ्री में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर नौकरी हासिल कर सकते हैं.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
April 05, 2025, 15:43 IST
homecareer
छात्रों के लिए वरदान है यह स्कीम, फ्री कोंचिंग के लिए फटाफट कर लें आवेदन