श्रिया सरन के नाम पर फर्जीवाड़ा सोशल मीडिया पर स्कैम अलर्ट और सतर्कता.

Last Updated:November 19, 2025, 11:58 IST
Shriya Saran News: श्रिया सरन ने इंस्टाग्राम पर फर्जी मोबाइल नंबर से उनके नाम पर हो रहे स्कैम का खुलासा किया. फैंस को सतर्क किया और स्कैम अलर्ट जारी किया. चलिए बताते हैं आखिर श्रिया सरन ने पोस्ट के जरिए क्या बताया है.
हिंदी से लेकर साउथ फिल्मों से फेमस होने वाली श्रिया सरन ने सोशल मीडिया पर एक घटना का जिक्र किया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि कैसे कुछ फ्रॉड लोग उनके नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. एक फेक मोबाइल नंबर को उनका बताकर लोगों से बातचीत की जा रही है. उन्होंने इस नंबर के साथ साथ पूरी घटना का जिक्र सोशल मीडिया पर किया. साथ ही अपने फैंस को सतर्क भी किया.
बुधवार को श्रिया सरन ने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. जिसके जरिए उन्होंने एक जालसाजी की पोल खोली. साथ ही बताया कि कैसे उनके नाम पर लोगों को धोखा sदिया जा रहा है. उन्होंने फर्जी नंबर को भी शेयर किया.
श्रिया सरन ने खोली फर्जीवाड़े की पोलइंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में श्रिया सरन ने लिखा, ‘ये इडियट कोई भी हो. प्लीज प्लीज लोगों को लिखना बंद करें. अपना समय बर्बाद न करें. दुर्भाग्य से ये बहुत ही अजीब है. मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि लोगों का ऐसे समय बर्बाद किया जा रहा है. ये मैं नहीं हूं. न ही मेरा नंबर है. मैं बताना चाहती हूं कि एक घटिया इंसान लोगों तक मेरे जरिए इस तरह पहुंच रहा है. मैं यही कहूंगी कि ऐसे समय क्यों वेस्ट कर रहे हो. जाओ जिंदगी जियो और किसी की नकल मत करो.’
View this post on Instagram



