Rajasthan
Scam done by making fake silicosis certificate | राजस्थान में दलालों और डॉक्टरों की सांठगांठ आई सामने, ऐसे कर डाला करोड़ों का घोटाला
प्रदेश में सरकार बदलते ही पिछली सरकार के राज में हुए भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगी है।
जयपुर। प्रदेश में सरकार बदलते ही पिछली सरकार के राज में हुए भ्रष्टाचार की परतें खुलने लगी है। चिकित्सा विभाग में बड़ा घोटाला सामने आ रहा है। जिसमें पूर्व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के गृह क्षेत्र दौसा का नाम सबसे पहले सामने आया है। इसके बाद जयपुर, सीकर, भीलवाड़ा व अन्य स्थानों पर भी यह घोटाला जमकर हुआ है। इन स्थानों पर डॉक्टरों की ओर से फर्जी सिलिकोसिस प्रमाण पत्र बनाए गए है। फर्जी प्रमाण बनाने के पीछे करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आ गया है।