Rajasthan
Rajasthan New Government Cm Bhajan Lal Sharma New Draft Of Patta | मकानों के पट्टे का इंतजार होगा खत्म, निकायों ने शुरू की तैयारी

जयपुरPublished: Dec 23, 2023 04:18:10 pm
नई सरकार के गठन के साथ ही लोगों को मकान का पट्टा देने की तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि इसमें एक बड़ी अड़चन सामने आई है। पट्टों का जो प्रारूप है, उसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोटो है। ऐसे में जयपुर नगर निगम ग्रेटर सहित कई निकायोंने डीएलबी को प्रारूप बदलने के लिए पत्र लिखा है।
पट्टों का प्रारूप बदलने की तैयारी में सरकार, निकायों ने भेजा प्रस्ताव
नई सरकार के गठन के साथ ही लोगों को मकान का पट्टा देने की तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि इसमें एक बड़ी अड़चन सामने आई है। पट्टों का जो प्रारूप है, उसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फोटो है। ऐसे में जयपुर नगर निगम ग्रेटर सहित कई निकायोंने डीएलबी को प्रारूप बदलने के लिए पत्र लिखा है।