डेगाना में खौफनाक झगड़ा… जमीन बचाने गई चार बहनों पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, एक गंभीर घायल!

Last Updated:October 20, 2025, 18:56 IST
Nagaur News: मीठड़िया गांव में जमीन विवाद पर भंवरलाल बिंदा और गजेंद्र बिंदा ने चार बहनों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर जब्त किया, एक बहन गंभीर घायल हुई.
ख़बरें फटाफट
नागौर. डेगाना उपखंड क्षेत्र के मीठड़िया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामला हिंसा तक पहुंच गया. विवादित जमीन पर निर्माण को हटाने पहुंची चार युवतियों पर गांव के ही दो लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे चारों घायल हो गईं. घटना का वीडियो सामने आने के बाद डेगाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है.
घटना सोमवार सुबह उस समय हुई जब एक पक्ष की चार बहनें विवादित जमीन पर बने पक्के निर्माण को हटाने पहुंचीं. उसी दौरान दूसरा पक्ष भी मौके पर पहुंच गया और दोनों में कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया. घायल युवती सुमन ने पुलिस को बताया कि गांव के ही भंवरलाल बिंदा और उसके बेटे गजेंद्र बिंदा ने धारदार हथियार लेकर उन पर हमला किया और ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की. इस दौरान सुमन, मस्तु, किरण और मोनिका चारों बहनें घायल हो गईं. इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे डेगाना अस्पताल से अजमेर रेफर किया गया. अन्य तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिसघटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. पहले वीडियो में आरोपी के हाथ में धारदार हथियार दिखाई दे रहा है और ट्रैक्टर को महिलाओं की ओर बढ़ाते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरे वीडियो में युवतियां विवादित निर्माण को हटाती नजर आ रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को तुरंत हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को किया गिरफ्तारडेगाना थानाधिकारी हरीश कुमार सांखला ने बताया कि भंवरलाल बैदा और गजेंद्र बिंदा को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. पूरे मामले की जांच वृताधिकारी वृत डेगाना द्वारा की जा रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और घायल युवतियों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
October 20, 2025, 18:53 IST
homerajasthan
डेगाना में खौफनाक झगड़ा… जमीन बचाने गई चार बहनों पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर!