कोचिंग सिटी कोटा की डरावनी कहानी, एक स्टूडेंट मिला तो दूसरा लापता हो गया, पुलिस हैरान परेशान

कोटा. कोचिंग सिटी कोटा से स्टूडेंट्स के लापता होने को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आने के बाद अब एक और छात्र लापता हो गया है. वह अपना मोबाइल भी साथ लेकर नहीं गया है. इस बीच पुलिस के लिए राहत की सांस की बात यह है कि शहर के कुन्हाड़ी इलाके से लापता हुआ कोचिंग छात्र यूपी के कुशीनगर में मिल गया है. उसे लेने के लिए कोटा शहर पुलिस की टीम यूपी पहुंच रही है. अभी कोटा से दो छात्र लापता चल रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में दर-दर भटक रही है.
पुलिस के अनुसार सोमवार को लापता हुआ छात्र शहर के उद्योग नगर इलाके के रायपुरा का रहने वाला है. 20 वर्षीय छात्र भानुप्रताप सिंह रायपुरा इलाके से सोमवार दोपहर से लापता है. वह 12वीं का रिजल्ट आने के बाद से बिना बताए अपने घर से निकल गया. अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गया. छात्र के परिजनों ने उसे काफी तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. बाद में उन्होंने उद्योगनगर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई है. उद्योगनगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मिला अमनवहीं कोटा के कुन्हाड़ी इलाके से लापता हुआ कोचिंग छात्र अमन कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मिल गया है. वह मूलरूप से बिहार का रहने वाला है. अमन कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा है. वह रविवार को दोपहर में बिना बताए निकल गया था. उसके पीजी के कमरे से पुलिस को एक नोट मिला था. उसमें उसने लिखा था कि ‘मुझे बैराज के करीब खोज लेना’. इससे पुलिस और परिजनों की धड़कनें तेज हो गई थी.
अमन ने पेपर अच्छा नहीं होने की बात भी लिखी थीकोटा पुलिस उपाधीक्षक राजेश सोनी ने बताया कि अमन कुमार सिंह यहां रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम और नीट यूजी की तैयारी कर रहा है. अमन के कमरे से बरामद नोट में उसने पेपर अच्छा नहीं जाने की भी बात लिखी थी. अब छात्र के सकुशल मिलने के बाद पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले 6 अप्रेल को विज्ञान नगर थाना इलाके से कोचिंग स्टूडेंट राजेंद्र लापता हो गया था.
राजेन्द्र बोला पांच साल बाद फिर लौटूंगावह भी नोट छोड़कर गया है. उसने अपने नोट में कहा कि अब वह पांच साल बाद फिर लौटेगा. राजेन्द्र सवाई माधोपुर के बामनवास का रहने वाला है. वह भी कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा है. बहरहाल विज्ञाननगर थाना पुलिस राजेन्द्र और उद्योगनगर थाना पुलिस अमन की तलाश में जुटी है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
Tags: Crime News, Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 12:40 IST