स्मोकिंग से भी भयंकर है सुगंधित मोमबत्तियां, घर के अंदर की हवा करती हैं प्रदूषित, वजह जान दंग रह जाएंगे आप

घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सुगंधित मोमबत्तियों का इस्तेमाल खूब किया जा रहा है. यह घर की सजावट में महत्वपूर्ण बन चुकी हैं. कई लोग सुगंधित चीजों के माध्यम से अपने मूड को बेहतर बनाने के लिए इसका उपयोग करते हैं. इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देख एक स्टडी की गई. यूनिवर्सिटी ऑफ गैलवे और यूनिवर्सिटी कॉलेज कॉर्क के मैरी कॉगिंस और असित कुमार मिश्रा ने बताया कि सुगंधित मोमबत्तियों से हेल्थ पर असर पड़ रहा है. आइए जानते हैं पूरी स्टडी..
स्टडी के अनुसार, सुगंधित मोमबत्तियां या अगरबत्तियां केमिकल और पार्टिकल्स का एक जटिल मिश्रण उत्पन्न कर सकती हैं. जलने पर वे कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन के ऑक्साइड जैसी जहरीली गैसें निकालती हैं. ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं. पार्टिकुलेट मैटर कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बन सकता है. थोड़े समय के लिए इसके संपर्क में रहने से खांसी और छींक आ सकती है. यह आपकी आंखों, नाक, गले और फेफड़ों में भी जलन पैदा कर सकता है. लंबे समय तक इसके संपर्क में रहने से हार्ट से जुड़ी समस्या, फेफड़ों का कैंसर और क्रोनिक ब्रोंकाइटिस जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
चेहरे के लिए जरूरी है ये विटामिन, नहीं तो बेजान और डल रहेगी स्किन, जानें यहां सबकुछ
सुगंधित मोमबत्तियों और घरेलू सुगंधों के संपर्क में आने से अस्थमा जैसी अन्य स्वास्थ्य स्थितियां भी बिगड़ सकती हैं. सुगंधित मोमबत्तियां जलने पर हानिकारक रसायन छोड़ती हैं, जो आपके घर के वातावरण को प्रभावित कर सकती हैं. इससे एयर क्वालिटी और पूरे हेल्थ को लेकर दिक्कत आ सकती है. इससे निकलने वाले फॉर्मेल्डिहाइड और बेंजीन जैसे रसायन आपके सांस संबंधी स्वास्थ्य को खराब कर सकते हैं. एलर्जी वाले लोगों को सुगंधित मोमबत्तियों के संपर्क में आने पर छींकने, खांसने और खुजली का अनुभव हो सकता है. सुगंधित मोमबत्तियां कुछ व्यक्तियों में सिरदर्द, चक्कर आना और मतली का कारण भी बन सकती हैं.
Tags: Air pollution, Health
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 19:09 IST