Schedule Released#Pre Primary Classes#Pre Primary Classes In Mahatama – Schedule Released सरकारी स्कूलों में एलकेजी, यूकेजी और नर्सरी की कक्षाएं

प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में भी अब यूकेजी, एलकेजी और नर्सरी (पूर्व प्राथमिक कक्षाओं ) का संचालन होगा। राज्य सरकार ने हर जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कू ल में इन कक्षाओं का संचालन करने के निर्देश देते हुए एडमिशन की शेड्यूल जारी कर दिया है।

शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल
जिला मुख्यालय के महात्मागांधी स्कूलों में होगा संचालन*
जयपुर।
प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में भी अब यूकेजी, एलकेजी और नर्सरी (पूर्व प्राथमिक कक्षाओं ) का संचालन होगा। राज्य सरकार ने हर जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कू ल में इन कक्षाओं का संचालन करने के निर्देश देते हुए एडमिशन की शेड्यूल जारी कर दिया है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि यदि स्कूलों को प्री प्राइमरी कक्षाओं के संचालन के लिए अतिरिक्त कक्षा कक्षों की आवश्यकता होतो उसके लिए समसा बजट उपलब्ध करवाएगा। स्कूलों को समसा को इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर भेजना होगा जिससे कक्षा कक्षों की उपलब्धता को सुनिश्चित करवाया जा सके।
यह रहेगा एडमिशन प्रक्रिया का शेड्यूल
8 नवम्बर से 15 नवम्बर तक आवेदन जमा करवाने की प्रक्रिया चलेगी जिसमें कक्षावार पच्चीस-पच्चीस विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। अधिक आवेदन आने पर लॉटरी से चयन किया जाएगा। चयन में आस-पड़ोस के इलाके के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन व्यक्तिगत या ऑनलाइन जमा हो सकेंगे। आवेदनों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर 16 नवम्बर को चस्पा होगी जबकि 17 नवम्बर को लॉटरी की आवश्यकता होने पर लॉटरी निकाली जाएगी। 18 नवम्बर को चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी होगी। इसके बाद राज्य सरकार की ओर से कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप अनुमति पर कक्षाएं आरम्भ होंगी।
केयर टेकर होंगे नियुक्त
वहीं इन बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक, केयर टेकर, सहायक कर्मचारी, गार्ड आदि भी नियुक्त होंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत जिला मुख्यालयों पर संचालित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के संचालन की स्वीकृति जारी की गई है। प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी की उम्र तीन वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
ऐसे होगी स्टाफ की व्यवस्था
पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के संचालन को लेकर तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल प्रथम की नियुक्ति वॉक इन इंटरव्यू के तहत होगी। शिक्षक के अलावा दो केयर टेकर, एक चतुर्थश्रेणी कर्मचारी प्राथमिक कक्षाओं के लिए, एक क्लिनिंग सर्विसेज कार्मिक तथा एक गार्ड को नियुक्त किया जाएगा।
आरएससीईआरटी ने तैयारी की किताबें
कक्षाओं का संचालन चार घंटे होगा। ग्रीष्मकालीन सत्र में कक्षा सुबह 8 बजे से 12 बजे तक और शीतकालीन सत्र में कक्षाएं सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक संचालित की जाएंगी। पुस्तकें राजस्थान राज्य एवं शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर की ओर तैयार की गई है जिसे राजस्थान पाठ्यपुस्तक मंडल उपलब्ध करवाएगा।
इनका कहना है,
महात्मागांधी अंग्रेजी माध्यम स्कू ल जिला मुख्यालय में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के संचालन का किया जाएगा। विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। उसी के मुताबिक एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी। विभाग ने संस्था प्रधानों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
जेएन मीणा, प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी