Rajasthan

Scholarship: पीजी करने के लिए पैसों की है किल्लत, तो यहां से पाएं स्कॉलरशिप, इन डॉक्टूमेंट्स की होगी जरूरत

AICTE Scholarship: अगर आप B.Tech कर चुके हैं और पैसों की वजह से M.Tech नहीं कर पा रहे, तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. इसके लिए AICTE पोस्ट ग्रेजुएट स्कॉलशिप दे रहा है. इस स्कॉलरशिप के जरिए अपने M.Tech के सपने को पूरा कर सकते हैं. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा अनुमोदित संस्थानों/प्रोग्रामों में एडमिशन लेने वाले छात्रों को यह स्कॉलरशिप दी जाएगी. प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए डीबीटी के माध्यम से एमई/एमटेक/एमएर्क/एमडीएस के अनुमोदित एडमिशन के भीतर AICTE अनुमोदित संस्थानों से ऑनलाइन आवेदन मांग रही है. शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में वैलिड GATE/CEED स्कोर कार्ड के साथ योग्यता अंक प्राप्त किए हैं.

संस्थानों द्वारा छात्र की आईडी बनाने/छात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है. संस्थान द्वारा वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है. मान्य गेट/सीईईडी स्कोर वाले पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में भाग लेने वाले और AICTE द्वारा अनुमोदित संस्थानों/प्रोग्रामों में दाखिला लेने वाले और अनुमोदित प्रवेश के भीतर छात्रों को संस्थान से यूनिक आईडी प्राप्त करनी होगी और स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करने के लिए लिंक pgscholarship.aicte-india.org पर लॉगिन करना होगा. सभी मूल डॉक्यूमेंट्स केवल JPG/JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए.

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी आवश्यकता
GATE/CEED स्कोर कार्ड की स्कैन की हुई कॉपी.
आधार कार्ड के साथ बैंक अकाउंट एक्टिव होना चाहिए.
छात्र pgscholarship.aicteindia.org/assets/manuals/Manual_for_Bank_account _linkage_with_Aadhaar.PDF पर आधार के साथ अपने बैंक खाते के लिंकेज की स्थिति की जांच करने के लिए मैन्युअल लिंक का फॉलो कर सकते हैं.
केवल आधार एक्टिव सेविंग अकाउंट पर विचार किया जाएगा क्योंकि पीजी स्कॉलरशिप पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) के माध्यम से आधार ब्रिज पेमेंट सिस्टम (ABPS) मोड के माध्यम से जारी की जाती है.
नो-फ्रिल अकाउंट, जन धन अकाउंट, लेन-देन/क्रेडिट की सीमा वाले बैंक खाते और संयुक्त खाते की अनुमति नहीं है.

इसके बाद संस्थान छात्र डेटा को वेरिफाई करेगा और पोर्टल पर उसकी उम्मीदवारी को मंजूरी देगा और स्कॉलरशिप के वितरण की योग्यता के लिए मंजूरी देगा. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.aicte-india.org/schemes/students के जरिए भी पीजी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें…
सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, 10वीं, ग्रेजुएट करें आवेदन, बढ़िया होगी मंथली सैलरी
जेईई मेन आवेदन फॉर्म भरने में इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकती है दिक्कत

Tags: Scholarships

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj