School Closed: मेरठ, गोरखपुर, बीकानेर, चंडीगढ़ समेत इन जिलों में बढ़ाई गई सर्दी की छुट्टियां, जानें कहां कब तक बंद हैं स्कूल
School Closed: बढ़ती ठंड के कारण देश भर के विभिन्न हिस्सों में कल यानी 15 जनवरी तक स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां घोषित की गई थी. परिस्थितियों के अनुसार कई जगहों पर आज यानी 16 जनवरी से स्कूल खुल गए हैं. लेकिन कुछ राज्यों में हालात अभी भी सामान्य नहीं हुए हैं. जिस वजह से जिला अथवा राज्य प्रशासन स्तर पर स्कूल बंद रखने के आदेश दिए जा रहे हैं. ऐसे में फिलहाल किन राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे, इसकी जानकारी यहां साझा की जा रही है.
School Closed in UP: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मेरठ में 8वीं कक्षा तक के लिए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. जिसके बाद 17 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के लिए विद्यालय बंद रहेंगे. वहीं 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए 10 बजे से 3 बजे तक कक्षाएं चलेंगी. गोरखपुर में भी कल यानी 17 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी. हांलाकि इस दौरान 10वीं एवं 12वीं कक्षा में प्री-बोर्ड एवं प्रेक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं.
School Closed in Haryana: हरियाणा
हरियाणा सरकार ने भी की ठंड के बढ़ते असर के कारण राज्य में 21 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टी घोषित कर दी है. इस दौरान 10वीं, 12वीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल बंद रखे जाएंगे.
आपके शहर से (मेरठ)
School Closed in Punjab: पंजाब
चंडीगढ़ प्रशासन ने भी 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल की छुट्टियां 21 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी है. अब विद्यालय 21 जनवरी के बाद ही खुलेंगे.
School Closed in Rajasthan: राजस्थान
राजस्थान के बीकानेर में 18 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इस दौरान किसी भी सभी कक्षाओं के लिए क्लासेस नहीं लगेंगी.
ये भी पढ़ें-
Aaj Ki Taza Khabar : पढ़ें 16 जनवरी 2023 टॉप एजुकेशन करियर और जॉब की खबरें
GK Questions : SSC GD, CGL CHSL, बैंकिंग, रेलवे भर्ती परीक्षाओं में चाहते हैं सफलता, तो पढ़ें GK क्विज
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: School closed, School closed 1st to 12th, School closed in uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : January 16, 2023, 07:57 IST