National
school closed announced in tamilnadu and andhra pradesh today due heavy rain alert cyclone michaung effect | भारी बारिश के अलर्ट के बीच स्कूल बंद, तमिलनाडु में छुट्टी का ऐलान, जानिए क्या-क्या खुला रहेगा
नई दिल्लीPublished: Dec 05, 2023 05:04:11 pm
दक्षिणी राज्यों में चक्रवाती तूफान माइचौंग के कारण हो रही मूसलाधार बारिश ने दो दिनों से कोहराम मचा रखा है। इसी को देखते हुए तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने आधिकारिक रूप से स्कूल और कॉलेज में छुट्टियों की घोषणा की है।
तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में साइक्लोन ‘माइचौंग’ के कारण हो रही लगातार बारिश ने लोगों के जन जीवन पर बहुत बुरा असर डाला है। इस वक्त दोनों राज्य भारी बारिश की मार झेल रहे हैं। खबरों के मुताबिक माइचौंग चक्रवात कभी भी रौद्र रूप ले सकता है। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। एहतियातन तमिलनाडु सरकार ने 6 दिसंबर को चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू आदि जिलों के स्कूल, कॉलेज आदि सार्वजिनक संस्थान बंद करने का आदेश दिया है।