School Closed Date New Announcement Declares Odisha Government Closed College And Office 17 January UP And Goa On 22 | 17 जनवरी को ओडिशा बंद, सरकार ने घोषित किया अवकाश

नई दिल्लीPublished: Jan 16, 2024 06:08:31 pm
School Closed Date : मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 17 जनवरी के दिन राज्य में सरकारी छुट्टी की घोषणा की है।
,,
New School Closed Date : श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठता से पांच दिन पहले जगन्नाथ मंदिर के परिक्रमा परियोजना का लोकार्पण होने जा रहा है। इस समारोह के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 17 जनवरी को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस दिन ओडिशा के सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यालय बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जनमानस का ध्यान रखते हुए यह घोषणा की है। जिससे ज्यादा से ज्यादा आमजन महाप्रभु के चरणों में अपनी प्रार्थना के लिए पहुंच सके।
गौरतलब है कि महाप्रभु श्रीजगन्नाथ ओडिशा की अस्मिता की पहचान के साथ जगत के नाथ माने जाते हैं। वह ओडिशा प्रदेश के आराध्य देव हैं। इतना ही नहीं वह सर्वधर्म समन्वय के प्रतीक भी हैं। ऐसे में श्रीजगन्नाथ के भक्त इस लोकार्पण समारोह में शामिल हो सकें। इस बात को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पटनायक ने लोकार्पण समारोह के दिन सरकारी छुट्टी की घोषणा की है। इस कदम से काफी लोग इस समारोह में पहुंच पाएंगे।