स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने लांच की राजस्थान में बच्चों के लिए ई-लाइब्रेरी, पढ़ाई अब होगी मजेदार और डिजिटल!

जयपुर. राजस्थान में स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा विभाग द्वारा लगातार नए-नए नवाचार किए जा रहे हैं. हाल ही में स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने रीडिंग हैबिट विकसित करने और बेहतरीन किताबें उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान में राष्ट्रीय ई-लाइब्रेरी लॉन्च की है. यह बच्चों के लिए एक फ्री डिजिटल लाइब्रेरी है, जिसके चलते राजस्थान में डिजिटल शिक्षा और ई-लाइब्रेरी को बढ़ावा मिलेगा.
स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने खासतौर पर इस ई-लाइब्रेरी में स्कूली बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए रोचक और ज्ञानवर्धक किताबें उपलब्ध कराई हैं. ये किताबें बच्चों के सीखने के तरीके को मजेदार बनाने में मदद करेंगी, आपको बता दें कि, राजस्थान में शिक्षा विभाग लगातार सरकारी विद्यालयों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी और अन्य शिक्षा से जुड़े एप लॉन्च कर चुका है, जिनमें राज-ई-ज्ञान पोर्टल और माय करियर एडवाइजर एप शामिल हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर बच्चों के लिए ई-कंटेंट, वीडियो, ऑडियो, पीपीटी और किताबें उपलब्ध हैं, ताकि बच्चे आसानी से डिजिटल अध्ययन सामग्री प्राप्त कर सकें.
राष्ट्रीय ई-लाइब्रेरी में उपलब्ध सामग्री
स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा लॉन्च की गई ई-लाइब्रेरी में बच्चों को फिक्शन, नॉन-फिक्शन, पिक्चर बुक, बायोग्राफी, ऑटोबायोग्राफी, सेल्फ-हेल्प, साइंस-टेक्नोलॉजी, एडवेंचर और मिस्ट्री जैसी किताबें मिलेंगी. इसमें 200 पब्लिशर्स की 5500 से अधिक नॉन-एजुकेशन किताबें शामिल हैं. ये किताबें 23 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैं, जिससे बच्चे और युवा अपनी रुचि के अनुसार फ्री में पढ़ सकते हैं. इस ई-लाइब्रेरी में एनसीईआरटी की किताबें भी शामिल हैं, जिससे छात्र क्षेत्रीय भाषाओं को भी सीख सकते हैं. इस ई-लाइब्रेरी को नेशनल बुक ट्रस्ट ने विकसित किया है और यह वेबसाइट और मोबाइल ऐप जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. खास बात यह है कि स्कूलों के स्मार्ट क्लासरूम में भी बच्चे इस ई-पुस्तकालय से जुड़कर पढ़ाई कर सकते हैं.
छोटे बच्चों के लिए ‘ई-जादुई पिटारा’
राष्ट्रीय ई-लाइब्रेरी ख़ासतौर पर छोटे बच्चे और प्राइमरी क्लासेस के बच्चों के लिए ई-लाइब्रेरी में ‘ई-जादुई पिटारा’ भी है. जिसमें बच्चों को पढ़ाई की किताबों के साथ इसमें गेम्स, पज़ल, पपेट, पोस्टर, फ्लैश कार्ड, स्टोरी कार्ड, बच्चों के लिए एक्टिविटी बुक और टीचर्स के लिए हैंडबुक शामिल हैं. इससे बच्चे आसानी से सीख सकेंगे. ई-लाइब्रेरी में किताबों को उम्र के अनुसार 4 कैटेगरी-3 से 8 साल, 8 से 11 साल, ’11 से 14 साल’ और ’14 साल से ऊपर’ में बांटा गया है. इस ई-लाइब्रेरी में खासतौर पर कैटेगरी का वर्गीकरण नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार किया गया है, ताकि हर उम्र के पाठक को उसकी समझ और रुचि के मुताबिक किताबें मिल सकें.



