School Fees Issue#Investigation handed over to the DEO# | School Fees Issue-डीईओ को सौंपी जांच, स्कूलों से करवाएं कोर्ट के आदेश की पालना

अभिभावक एकता संघ राजस्थान के प्रदेश संयोजक मनीष विजयवर्गीय की ओर से शहर के दो निजी स्कूल विद्याश्रम और निवारू रोड स्थित सेंट एंसलम की शिकायत किए जाने के बाद संयुक्त निदेशक शिक्षा जयपुर घनश्याम दत्त जाट ने माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायतों की जांच कर तीन कार्य दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। उ
जयपुर
Published: February 08, 2022 09:19:17 pm
सुप्रीम कोर्ट की अवमानना
अभिभावक एकता संघ ने की दो निजी स्कूलों की शिकायत
डीईओ को सौंपी जांच, स्कूलों से करवाएं कोर्ट के आदेश की पालना
जयपुर।
अभिभावक एकता संघ राजस्थान के प्रदेश संयोजक मनीष विजयवर्गीय की ओर से शहर के दो निजी स्कूल विद्याश्रम और निवारू रोड स्थित सेंट एंसलम की शिकायत किए जाने के बाद संयुक्त निदेशक शिक्षा जयपुर घनश्याम दत्त जाट ने माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायतों की जांच कर तीन कार्य दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीईओ माध्यमिक को निर्देश दिए कि वह स्कूल प्रबंधन को कोर्ट के आदेशों की पालना के लिए पाबंद करें और स्टूडेंट्स की ऑनलाइन क्लास शुरू करवाएं।
विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को मानसिक प्रताडऩा दिए जाने का आरोप
अभिभावक एकता संघ राजस्थान के प्रदेश संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने इन दोनों स्कूलों पर सैकड़ों विद्यार्थियों और अभिभावकों को मानसिक प्रताडऩा दिए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि स्कूल फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट स्पष्ट आदेश जारी किया था कि बकाया फीस के कारण किसी भी विद्यार्थी को कक्षाओं और परीक्षाओं से वंचित नहीं किया जाएगा लेकिन स्कूल ऐसा कर रहे हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, शिक्षा निदेशक कानाराम व संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा घनश्याम दत्त जाट को की थी ।

School Fees Issue-डीईओ को सौंपी जांच, स्कूलों से करवाएं कोर्ट के आदेश की पालना
रॉयल एकेडमी ने जीता रॉयल कप
जयपुर। विक्टोरिया कंट्री क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित रॉयल कप अंडर-१७ के फाइनल में रॉयल एकेडमी ने अरावली एकेडमी को नौ विकेट से हरा दिया। अरावली एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर २०४ रन बनाए। जिसमें संकल्प ने १०४ रन बनाए। रॉयल एकेडमी की ओर से साहित और सैय्यद ने ३-३ विकेट लिए। जवाब में रॉयल एकेडमी ने प्रांजल के नाबाद ११२ और भुवन के नाबाद ६९ रन की बदौलत ३३.३ ओवर में एक विकेट के नुकसान पर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। जतिन प्लेयर ऑफ द सीरीज, प्रांजल सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और जॉय सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने।
अगली खबर