National
school holiday list 2024 by declared by central government know when is holi durga pooja diwali chath parv and eid ul fitar | 2024 में इतने दिन स्कूल रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्लीPublished: Dec 27, 2023 03:22:49 pm
साल 2024 की छुट्टियों की लिस्ट केंद्र सरकार ने जारी कर दी है। सरकार द्वारा अनिवार्य और वैकल्पिक दोनों तरह की छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है। आइये देखते है पूरी लिस्ट
2024 आने में अब बस कुछ दिन ही शेष है। ऐसे में लोग नए साल की जश्न की तैयारी में जुट गए हैं। कुछ लोग नए साल के अवसर पर कहीं घूमने जा रहे हैं तो कुछ लोग अपने परिवार के साथ घर पर ही सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने 2024 के गैजेटेड छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में केंद्र द्वारा 17 अनिवार्य हॉलिडे घोषित किए गए हैं। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी एक परिपत्र में 17 अनिवार्य छुट्टियां और 31 वैकल्पिक छुट्टियां घोषित की गई हैं। जबकि वैकल्पिक छुट्टियां राज्य और संस्थान पर निर्भर करती हैं।