School level examinations will be online as well as offline | ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी होंगी स्कूल स्तर की परीक्षाएं

ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर स्कूल और अभिभावकों की बीच चल रहे विवाद के बाद शिक्षा निदेशालय ने स्थिति स्पष्ट की है। निदेशालय ने आदेश जारी कर कहा है कि प्रदेश में स्कूल स्तर की परीक्षाएं ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी होंगी।
जयपुर
Published: February 27, 2022 09:36:01 pm
अभिभावकों की शिकायत के बाद शिक्षा निदेशालय ने जारी किए आदेश
जयपुर। ऑफलाइन परीक्षाओं को लेकर स्कूल और अभिभावकों की बीच चल रहे विवाद के बाद शिक्षा निदेशालय ने स्थिति स्पष्ट की है। निदेशालय ने आदेश जारी कर कहा है कि प्रदेश में स्कूल स्तर की परीक्षाएं ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी होंगी। जिन अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजने की अनुमति नहीं दी हैं, उनकी परीक्षाएं ऑनालाइन कराई जाएंगी। आदेश की पालना कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि कोविड गाइड लाइन के तहत स्कूलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाएं चलाने के आदेश जारी किए हैं। स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि अभिभावकों की लिखित अनुमति के बाद ही बच्चे को प्रवेश दिया जाए। अब स्कूलों में नॉन बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इस बीच स्कूल ऑफलाइन परीक्षा लेने का अभिभावकों पर दवाब बना रहे हैं। विभाग के पास लगातार स्कूलों की शिकायतें आ रही हैं। इसके बाद परीक्षाएं दोनों विकल्प के साथ कराने का निर्णय लिया गया है।
स्कूल के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन
जयपुर। फीस एक्ट 2016 की पालना कराने और बच्चों पर फीस का दवाब बनाने के विरोध में अभिभावकों ने सुबोध पब्लिक स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया।
अभिभावक शंकर लाल अग्रवाल ने आरोप लगाया कि फीस को लेकर बच्चों पर दवाब बनाया जा रहा है। परीक्षाएं आ रही हैं, ऐसे में फीस जमा कराने पर ही परीक्षा में बैठने के लिए कहा जा रहा है। अग्रवाल ने बताया कि फीस एक्ट 2016 लागू होने के बाद भी स्कूल की ओर से मनमानी की जा रही है। सुबह 10 बजे 50 से अधिक अभिभावक स्कूल पहुंचे और गेट के बाहर नारेबाजी की।

ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी होंगी स्कूल स्तर की परीक्षाएं
अगली खबर