School shiksha pariwaar#Assembly gherao postponed# | स्कूल शिक्षा परिवार को विधानसभा घेराव स्थगित, आंदोलन रहेगा जारी

स्कूल शिक्षा परिवार ने आरटीई का भुगतान किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को होने वाले विधानसभा घेराव को स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय रविवार को शिक्षामंत्री बीडी कल्ला के साथ हुई स्कूल शिक्षा परिवार के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता के बाद लिया गया है।
जयपुर
Published: February 13, 2022 01:48:58 pm
शिक्षामंत्री बीडी कल्ला से हुई स्कूल शिक्षा परिवार के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता
शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन
जल्द किया जाएगा निजी स्कूलों की समस्या का समाधान
स्कूल शिक्षा परिवार ने स्थगित किया कल होने वाला विधानसभा घेराव
लेकिन अनिल शर्मा का आमरण अनशन रहेगा जारी
निजी स्कूल अपने क्षेत्र के विधायकों को भी देंगे ज्ञापन
जयपुर।
स्कूल शिक्षा परिवार ने आरटीई का भुगतान किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को होने वाले विधानसभा घेराव को स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय रविवार को शिक्षामंत्री बीडी कल्ला के साथ हुई स्कूल शिक्षा परिवार के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता के बाद लिया गया है। शिक्षा परिवार के उपाध्यक्ष श्रवण बोहरा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षामंत्री के समक्ष निजी स्कूलों की समस्याएं रखी जिसके बाद उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि सोमवार को वह विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी करेंगे जिससे निजी स्कूलों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। शिक्षामंत्री के सकारात्मक रवैए को देखते हुए स्कूल शिक्षा परिवार ने विधानसभा घेराव स्थगित करने का निर्णय लिया है लेकिन अध्यक्ष अनिल शर्मा अस्पताल में अपना अनशन जारी रखेंगे। साथ ही निजी स्कूल अपने अपने क्षेत्रों के जन प्रतिनिधियों और विधायकों को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन देंगे। मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

स्कूल शिक्षा परिवार को विधानसभा घेराव स्थगित, आंदोलन रहेगा जारी
https://www.patrika.com/jaipur-news/self-immolation-attempt-school-shiksha-pariwaar-anilsharma-7335514/
गौरतलब है कि प्रदेश के निजी स्कूलों को आरटीई का भुगतान किए जाने, पहली से पांचवीं तक के स्कूलों को शुरू किए जाने सहित कई मांगों को लेकर स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले कई निजी स्कूल शिक्षामंत्री से मिलने पहुंचे थे, लेकिन शिक्षा मंत्री ने कोविड प्रोटोकॉल के चलते दो सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने की बात कही थी जिस पर आवेश में आकर स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल कर आत्मदाय का प्रयास किया था जिससे उनकी आंखों और मुंह में पेट्रेाल चला गया। फिलहाल वह एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनकी इलाज चल रहा है।
अगली खबर