स्कूल टीचर और प्रिंसिपल डाल रहे थे लड़कियों पर गंदी नजर, 56 छात्राओं ने खोला राज, शिक्षा विभाग के उड़ गए होश

Last Updated:November 26, 2025, 13:32 IST
Sawai Madhopur News : राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक सरकारी स्कूल में लड़कियों से छेड़छाड़ के सामने आए सनसनीखेज मामले ने पूरे शिक्षा विभाग के होश फाख्ता कर दिए हैं. स्कूल की 56 छात्राओं ने जब टीचर और प्रिंसिपल की हकीकत बताई तो शिक्षा विभाग के अधिकारी सन्न रह गए. टीचर और प्रिंसिपल दोनों को तत्काल प्रभाव से वहां से हटाकर एपीओ कर दिया गया है.
शिक्षा विभाग ने टीचर अब्दुल मारूफ और प्रिंसिपल दोनों को एपीओ कर दिया है.
सवाईमाधोपुर. सवाईमाधोपुर जिले के खंडार स्थित राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में टीचर की ओर से छात्राओं से छेड़छाड़ करने का सनसनीखेज बड़ा मामला सामने आया है. मामला उजागर होते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया और एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी. जांच करने पहुंची तीन सदस्यीय कमेटी के सामने छात्राओं ने आरोपी शिक्षक के साथ ही कार्यवाहक प्रिंसिपल पर भी गंभीर आरोप लगाए. छात्राओं ने जांच कमेटी को बताया कि प्रिंसिपल भी उन्हें कमरे में अकेला बुलाता है. जांच में छात्राओं की शिकायत सही पाए जाने पर ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी ने टीचर अब्दुल मारूफ और प्रिंसिपल मुकेश कौशल को एपीओ कर दिया है.
जानकारी के अनुसार गत 13 नवंबर को स्कूल की 7वीं कक्षा की छात्राओं ने टीचर अब्दुल मारूफ के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी कि वह कॉपियों में नंबर बढ़ाने के बहाने कमरे में बुलाकर छेड़छाड़ करता है. सूचना पर स्कूल पहुंचे परिजनों ने टीचर को पकड़कर उसकी पिटाई कर डाली. स्कूल में छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार और ‘बेड टच’ के गंभीर आरोप सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. मामला उजागर हुआ तो स्कूल की कक्षा 6 से 12वीं तक की 56 छात्राओं ने लिखित बयान देकर आरोपी टीचर अब्दुल मारूफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
तीन प्रिंसिपल की कमेटी ने की पूरे मामले की जांचबताया जा रहा है कि यह मामला पिछले काफी लंबे समय से चल रहा था. आरोपी टीचर कम्प्यूटर लैब में छात्राओं के साथ गलत हरकतें और छेड़छाड़ कर रहा था. लेकिन डर और दबाव के कारण कई छात्राओं ने शिकायत नहीं की. लेकिन आखिरकार छात्राओं के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने हिम्मत जुटाई. उन्होंने उसकी शिकायत की. मामला अभिभावकों तक पहुंचा तो उन्होंने जिला शिक्षा विभाग को इसकी शिकायत भेजी. इस पर जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर तीन प्रिंसिपल्स की एक विशेष जांच समिति गठित की गई.
जांच के दौरान प्रिंसिपल की करतूत सामने आईटीम ने स्कूल में जाकर पूरे मामले की जांच की. जांच में एक और नई घटना सामने आई. छात्राओं ने जांच कमेटी को बताया कि प्रिंसिपल मुकेश कौशल भी उन्हें कमरे में अकेला बुलाता है. सोशल मीडिया आईडी मांगता है. रात में व्हाट्सएप संदेश भेजकर दबाव बनाता था. जांच में छात्राओं की शिकायत सही पाए जाने पर ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी ने आरोपी टीचर अब्दुल मारूफ और प्रिंसिपल मुकेश कौशल को एपीओ कर दिया.
टीचर लंबे समय से लैब समय में गलत व्यवहार कर रहा थाछात्राओं ने बताया कि आरोपी टीचर लंबे समय से लैब समय में गलत व्यवहार कर रहा था. कई छात्राओं ने डर की वजह से शिकायत नहीं की और कुछ को चुप रहने को कहा गया. अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट जिला कलक्टर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), समग्र शिक्षा के एडीपीसी और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खंडार को सौंपी है. इस पूरे मामले को लेकर समग्र शिक्षा के एडीपीसी दिनेश गुप्ता का कहना है कि केस की जांच तीन सदस्यीय कमेटी की ओर से करवाई गई है. रिपार्ट उच्च अधिकारियों और निदेशालय को भेज दी गई है. वहीं से आरोपी टीचर और प्रिंसिपल को एपीओ कर दिया गया है.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Sawai Madhopur,Sawai Madhopur,Rajasthan
First Published :
November 26, 2025, 13:32 IST
homerajasthan
टीचर और प्रिंसिपल डाल रहे थे लड़कियों पर गंदी नजर, 56 छात्राओं ने खोला राज



