Schools and Colleges closed due to Heavy Rain in Shivamogga Karnataka | भारी बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला, प्रशासन ने जारी किया आदेश

नई दिल्लीPublished: Jul 23, 2023 10:51:49 pm
School-College Closed: देश के कई राज्यों में मानसून बारिश पूरे रफ्तार से जारी है। कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। सड़कें और पुल टूटने की खबर आ रही है। इस बारिश का बच्चों की पढाई पर भी असर पड़ना शुरू हो गया है। अब बारिश के कारण प्रशासन ने स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है।
भारी बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला, प्रशासन ने जारी किया आदेश
School-College Closed: देश के कई राज्यों में बारिश से काफी तबाही मची है। नदी-नालें भर चुके हैं। कई जगह बाढ़ के हालत खराब है। दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड और पंजाब में तबाही मचाने के बाद अब गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक में बारिश से हाहाकार मचा है। इस बीच कर्नाटक से भारी बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद किए जाने की खबर सामने आई है। कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में भारी बारिश के कारण जिला प्रशासन ने कल यानी की सोमवार 24 जुलाई के लिए स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया है। इस आईएमडी ने 27 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने की भी मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है।