Rajasthan

राजस्थान के इन जिलों में कल बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, कई जगह नेटबंदी भी, जानिए वजह – bharat bandh 2024 schools and colleges of these districts of rajasthan to remain closed on Aug 21 internet also shut down order issued check details

जयपुर. एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ राजस्थान में बुधवार को भारत बंद रहेगा. कांग्रेस ने बंद को समर्थन दिया है. बंद के दौरान अफवाहें रोकने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुर समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. इतना ही नहीं, अफवाह को रोकने के लिए कई जिलों में नेटबंदी भी रहेगी. इधर, बांदीकुई में वाल्मीकि समाज ने भारत बंद का बहिष्कार किया. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले को लागू करने की मांग रखी. आइये देखते हैं कि भारत बंद को देखते हुए राजस्थान के किन-किन जिलों में क्या-क्या बंद रहेगा.

1. जयपुर में स्कूलों की छुट्टी के आदेश भारत बंद को देखते हुए जयपुर जिले में स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं. कक्षा 12 वीं तक सरकारी और निजी स्कूलों, कोचिंग संस्थान बुधवार को बंद रहेंगे. जयपुर जिला कलेक्टर ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर से मिले फीडबैक के बाद आदेश जारी किए गए. जयपुर शहर में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी.

2. श्रीगंगानगर में बंद रहेंगे स्कूल शैक्षणिक संस्थानों में बुधवार को अवकाश रहेगा . श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिले में स्कूल बंद रहेंगे. कोचिंग सहित अन्य शैक्षणिक संस्थान प्रस्तावित भारत बंद को लेकर बंद रहेंगे.

3. बीकानेर में स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे बीकानेर जिले में प्रस्तावित भारत बंद को मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूल, कोचिंग सेंटर,आंगनबाड़ी और मदरसों में अवकाश रहेगा. जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी किए.

4. करौली में इंटरसेवा भी बंद रहेगी प्रस्तावित भारत बंद को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. जिले में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. भरतपुर संभागीय आयुक्त साबरमल वर्मा ने आदेश जारी किए हैं. कई नेटवर्क सेवा प्रदाता कंपनियों की इंटरनेट सेवा सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी. नगर परिषद क्षेत्र करौली और हिंडौन के सरकारी-निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने की है.

5. भरतपुर में इंटरनेट पर पाबंदी भारत बंद के आह्वान को देखते हुए शांति-कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट बंद रहेगा. भ्रामक सूचनाओं को रोकने और अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिए इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई है. बुधवार सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जिले भर में इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेंगी. संभागीय आयुक्त ने आदेश जारी किए हैं. जिला कलेक्टर ने जिले की सीमा में स्कूलों में अवकाश घोषित किया है.

6. दौसा में कोचिंग, लाइब्रेरी, स्कूल, कॉलेज रहेंगे बंद प्रस्तावित भारत बंद को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार ने जिले के सभी कोचिंग, लाइब्रेरी, स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश दिए हैं. जिले के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में कल अवकाश रहेगा.

7. झुंझुनूं में स्कूलों में रहेगा अवकाश प्रस्तावित भारत बंद को लेकर जिले के सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों के अवकाश रहेगा. जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने आदेश जारी किए हैं. एससी-एसटी वर्ग के विभिन्न संगठनों ने बंद का आह्वान किया है.

8. जैसलमेर: 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान के बाद जैसलमेर की स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नैनाराम जाणी ने आदेश जारी किया. शिक्षकों को स्कूल जाना पड़ेगा. आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों पर कार्रवाई होगी.

9. डीडवाना : डीडवाना जिले में स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों में अवकाश रहेगा. भारत बंद के मद्देनजर अवकाश घोषित किया गया है. डीडवाना के जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने अवकाश घोषित किया.

Tags: Bharat Bandh, Jaipur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 22:15 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj