Rajasthan

Schools to be open or not in Rajasthan after January 30 doubt intact omicron panic corona guideline rjsr

जयपुर. कोरोना (Corona) के घटते-बढ़ते केसेज  के बीच क्या आगामी 30 जनवरी के बाद राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में स्कूल (Schools) दोबारा खुलेंगे ? इसे लेकर शिक्षा विभाग (Education Department) फिलहाल पशोपेश में है. कोरोना संक्रमण पर लगाम नहीं लग पाने के कारण विभाग चिंतित दिखाई दे रहा है. शिक्षा विभाग जिला कलेक्टर की रिपोर्ट, स्वास्थ्य विभाग (Health Department) और गृह विभाग से विचार-विमर्श करके ही इस संबंध निर्णय ले सकेगा. लेकिन दूसरी तरफ स्कूलों से जुड़े दो वर्ग अभी से पक्ष-विपक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं. इनमें स्कूल संचालक चाहते हैं कि स्कूल खुलें और अभिभावक किसी भी हाल में इसके लिये तैयार नहीं हैं.

राज्य में कोरोना के बढ़ते खतरे और तीसरी लहर के चलते कई तरह की पाबंदियां लगी हुई हैं. राजस्थान में जारी गाइडलाइन के अनुसार 30 जनवरी तक शहरी क्षेत्रों के स्कूलों को बंद किया गया है. वीकेंड कर्फ्यू लागू है. इसके साथ ही कॉलेज और विश्वविद्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने और कोचिंग में 12वीं तक शिक्षण कार्य गाइडलाइन के अनुसार किए जाने के निर्देश हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलें हैं.

स्कूल संचालकों और पैरेंट्स के अपने-अपने तर्क हैं
अब तीस जनवरी निकट हैं. स्कूलों को बंद रखने को लेकर महज चार दिन बाद ही सरकार द्वारा निर्धारित की तिथि पूरी होने वाली हैं. लेकिन इससे पहले ही दो तरह के सुझाव राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के पास पहुंच रहे हैं. इनमें निजी स्कूल संचालक स्कूलों को तीस जनवरी के बाद रिओपन करने की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पेरेंट्स इसे स्वीकार करने के पक्ष में दिखाई नहीं दे रहे हैं. दोनों के अपने-अपने तर्क हैं. पैरेंट्स ऑनलाइन पढाई को ही जारी रखना चाहते हैं. वहीं स्कूल संचालकों की मानें तो अब ऑनलाइन स्टडी से विद्यार्थियों को काफी नुकसान हो रहा है. इसके चलते जरूरी है कि ऑफलाइन पढ़ाई शुरू की जाये.

शिक्षा मंत्री बोले अभी कुछ भी कहना मुश्किल है
इस मामले को लेकर अभी तक शिक्षा विभाग का रुख स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है. शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला का कहना है कि इस बारे में अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है. कोरोना की स्थिति नियंत्रण में होने पर ही स्कूल खोलने में कोई ठोस फैसला लेने पर विभाग विचार करेगा. ग्रामीण इलाकों में यदि महामारी का संक्रमण फैलता है तो वहां भी स्कूल बंद किए जा सकते हैं. इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं.

सीएम के दिशा निर्देशों के बाद ही होगा फैसला
शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला का कहना है कि विदेशों में तो अब कोरोना के साथ ही जीने की आदत डाली जा रही है. ऐसे में स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई को लेकर भी कई तरह के तर्क सामने हैं. लेकिन राज्य में शिक्षा विभाग फिलहाल सीएम के दिशा निर्देशों के बाद ही इस मसले पर फैसला लेगा. बहरहाल देखना होगा कि कोरोना पर समीक्षा के बाद स्कूलों के मामले में सरकार क्या फैसला अमल में लाती है

आपके शहर से (जयपुर)

  • Rajasthan में क्या 30 जनवरी के बाद खुलेंगे स्कूल? जानिये क्या कह रहे हैं शिक्षा मंत्री

    Rajasthan में क्या 30 जनवरी के बाद खुलेंगे स्कूल? जानिये क्या कह रहे हैं शिक्षा मंत्री

  • Indian Railways: राजस्थान और मध्य प्रदेश से जुड़ी 2 ट्रेनें आंशिक रद्द, जानें अब कहां से चलेंगी?

    Indian Railways: राजस्थान और मध्य प्रदेश से जुड़ी 2 ट्रेनें आंशिक रद्द, जानें अब कहां से चलेंगी?

  • Rajasthan में कश्मीरी सेब जैसा बेर, 8 फीट लंबे पौधे पर होता है 80 किलो फल, जानिए खासियत

    Rajasthan में कश्मीरी सेब जैसा बेर, 8 फीट लंबे पौधे पर होता है 80 किलो फल, जानिए खासियत

  • बुजुर्ग के पास नहीं था आधार कार्ड, सर्द रात में रैन बसेरे में नहीं मिली एंट्री, ठिठुरता रहा, मौत

    बुजुर्ग के पास नहीं था आधार कार्ड, सर्द रात में रैन बसेरे में नहीं मिली एंट्री, ठिठुरता रहा, मौत

  • Rajasthan की तस्वीर बदलने जा रहे ये 4 बड़े प्रोजेक्ट, इन 18 जिलों को सीधा फायदा, जानिए सब कुछ

    Rajasthan की तस्वीर बदलने जा रहे ये 4 बड़े प्रोजेक्ट, इन 18 जिलों को सीधा फायदा, जानिए सब कुछ

  • REET Paper Leak Case: शिक्षा संकुल से निकाला गया था पेपर, 1.22 करोड़ की डील आई सामने

    REET Paper Leak Case: शिक्षा संकुल से निकाला गया था पेपर, 1.22 करोड़ की डील आई सामने

  • 9वीं की छात्रा से 12वीं के छात्र ने जंगल में किया रेप, साथी करता रहा चौकीदारी

    9वीं की छात्रा से 12वीं के छात्र ने जंगल में किया रेप, साथी करता रहा चौकीदारी

  • 23 साल की विधवा का अपहरण, सर्द रात में जंगल में निर्वस्त्र कर पीटा, फिर मामा ने की गंदी हरकत

    23 साल की विधवा का अपहरण, सर्द रात में जंगल में निर्वस्त्र कर पीटा, फिर मामा ने की गंदी हरकत

  • I Love You लिखी चुनरिया और साड़ी पर मचा बवाल, भड़के लोग, बैकफुट पर आये व्यापारी

    I Love You लिखी चुनरिया और साड़ी पर मचा बवाल, भड़के लोग, बैकफुट पर आये व्यापारी

  • जगन गुर्जर vs गिर्राज सिंह मलिंगा: डकैत के चैलेंज का MLA ने दिया जवाब, 'जगह-टाइम बता, मैं पहुंच जाऊंगा'

    जगन गुर्जर vs गिर्राज सिंह मलिंगा: डकैत के चैलेंज का MLA ने दिया जवाब, ‘जगह-टाइम बता, मैं पहुंच जाऊंगा’

  • OMG! बाघिन ने सीधे सूअर की गर्दन पर किया हमला, फिर जमीन पर पटका, देखें शिकार का हैरतअंगेज वीडियो

    OMG! बाघिन ने सीधे सूअर की गर्दन पर किया हमला, फिर जमीन पर पटका, देखें शिकार का हैरतअंगेज वीडियो

Tags: Coronavirus, Jaipur news, Rajasthan Education Department, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj