Health
Sciatica: Acupressure will give relief in sciatica | Sciatica: साइटिका में एक्यूप्रेशर देगा राहत, ये हैं इस बीमारी की असली वजह
जयपुरPublished: Jun 13, 2023 07:13:07 pm
शियाटिक वात् नाड़ी स्पाइनल कॉर्ड से निकल कर कूल्हे व टांग से गुजरकर नीचे पांव में पहुंचती है। जब इस भाग में इस नाड़ी से संबंधित असहनीय दर्द उठता है, तो उसे शियाटिका कहते हैं,
बोलचाल में इसे साइटिका कहते हैं। शियाटिक मानव शरीर की सबसे लंबी व चौड़ी वात् नाड़ी है।
शियाटिक वात् नाड़ी स्पाइनल कॉर्ड से निकल कर कूल्हे व टांग से गुजरकर नीचे पांव में पहुंचती है। जब इस भाग में इस नाड़ी से संबंधित असहनीय दर्द उठता है, तो उसे शियाटिका कहते हैं, बोलचाल में इसे साइटिका कहते हैं। शियाटिक मानव शरीर की सबसे लंबी व चौड़ी वात् नाड़ी है।