Science Center | Education for All | Slum Students Education | Innovation Lab | Learning through Experiments

Last Updated:October 13, 2025, 11:56 IST
Hyderabad News: शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल हुई है. झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों के बच्चों के लिए तैयार हुआ पहला विज्ञान केंद्र, जहां बच्चे प्रयोगों के जरिए विज्ञान को समझ रहे हैं. यह केंद्र इन विद्यार्थियों के लिए उम्मीद और सीखने का नया मंच बन रहा है.
ख़बरें फटाफट
Science center
हैदराबाद: हैदराबाद के शैक्षिक परिदृश्य में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर स्थापित हुआ है. शहर के झुग्गी-बस्ती क्षेत्रों में रहने वाले और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पहला समर्पित विज्ञान केंद्र तैयार है जो उनके लिए विज्ञान की दुनिया को स्पर्श करने और समझने का एक सशक्त माध्यम बनेगा. ताड़बन कॉलोनी स्थित एक दशकों पुराने स्कूल भवन में स्थापित इस केंद्र को भारत के महान नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक, सर सी.वी. रमन के सम्मान में सर सी.वी. रमन अक्षय विद्या विज्ञान केंद्र नाम दिया गया है. यह नाम केवल एक श्रद्धांजलि नहीं बल्कि इन युवा मनों में वैज्ञानिक चेतना जगाने के एक सपने का प्रतीक है.
यह परियोजना सिकंदराबाद छावनी बोर्ड (एससीबी) और अक्षय विद्या फाउंडेशन की एक संयुक्त पहल का फल है जो सार्वजनिक-निजी साझेदारी की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इस पहल के तहत भवन के पुनर्निर्माण और आधुनिकीकरण पर 1.5 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है. इस राशि का उपयोग न केवल इमारत की मरम्मत और रंग-रोगन के लिए किया गया. बल्कि पारंपरिक कक्षाओं को अत्याधुनिक, इंटरएक्टिव विज्ञान प्रयोगशालाओं में बदला गया है.
इन प्रयोगशालाओं को फिजिक्स, केमेस्ट्री , बायोलॉजी और रोबोटिक्स से संबंधित आधुनिक मॉडल्स, चार्ट्स और डिजिटल लर्निंग टूल्स से सुसज्जित किया गया है, ताकि पाठ्यपुस्तकों के सिद्धांतों को व्यावहारिक रूप से समझाना संभव हो सके.
क्या है उद्देश्यइस पहल का केंद्रीय उद्देश्य वंचित और शैक्षिक रूप से पिछड़े परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के समान अवसर प्रदान करना है. इस केंद्र के माध्यम से सिकंदराबाद छावनी के 15 किलोमीटर के दायरे में स्थित लगभग 15 सरकारी स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों को लाभ होगा. इस परियोजना की सबसे खास बात यह है कि इसने एक ऐसे स्कूल को पुनर्जीवित किया हैयह केंद्र इन बच्चों के लिए नवाचार, जिज्ञासा और अनुसंधान के नए द्वार खोलेगा जिससे उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित हो सकेगा और भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने की संभावनाएँ बढ़ेंगी.
कब होगा उद्घाटनइस ऐतिहासिक पहल के उद्घाटन का भी विशेष महत्व है. इस विज्ञान केंद्र के औपचारिक उद्घाटन की मेजबानी दिसंबर माह में देश की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा की जाने की उम्मीद है जो इस परियोजना की राष्ट्रीय स्तर पर प्रासंगिकता और सामाजिक समावेशन में इसके योगदान को रेखांकित करेगा. यह केंद्र हैदराबाद ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल बन सकता है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
October 13, 2025, 11:56 IST
homeandhra-pradesh
शिक्षा की दिशा बदली- अब झुग्गियों में गूंजेगा ‘विज्ञान’