Health

This chocolate is an immunity booster, will increase energy

ये खास तरह की चॉकलेट इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार है. Image/
shutterstock

ये खास तरह की चॉकलेट इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार है. Image/
shutterstock

एक ऐसी चॉकलेट (Chocolate) लांच हुई है जो न सिर्फ स्ट्रेस (Stress) घटाने, बल्कि इम्युनिटी बढ़ाने, एनर्जी (Energy) देने और नींद न आने जैसी समस्याओं से लड़ने के लिए कारगर बताई जा रही है.

(प्रियंका कांडपाल) दिन की अच्छी शुरुआत के लिए कुछ मीठा जरूरी है. यही वजह है कि बात बच्‍चों की हो या बड़ों की सबके लिए चॉकलेट (Chocolate) पसंदीदा होती है. वहीं कुछ खास तरह की चॉकलेट को सेहत (Health) के लिए भी फायदेमंद बताया गया है. जहां यह कई गंभीर बीमारियों (Diseases) को शरीर से दूर रखने में मददगार हो सकती हैं. वहीं चॉकलेट खाने से स्ट्रेस (Stress) भी कम होता है. आमतौर पर लोग स्वाद के लिए चॉकलेट का सेवन करते हैं. कई बार ब्लड प्रेशर की समस्याओं के लिए भी डॉक्टर खास तरह की चॉकलेट खाने की सलाह देते हैं. अब एक ऐसी चॉकलेट लांच हुई है जो न सिर्फ स्ट्रेस घटाने, बल्कि इम्युनिटी बढ़ाने, एनर्जी देने और नींद न आने जैसी समस्याओं से लड़ने के लिए कारगर बताई जा रही है. अप्रैल महीने में लांच हुई AWSUM नाम की इस चॉकलेट को आयुर्वेद से प्रभावित फंक्शनल चॉकलेट बताया जा रहा है. Awsum chocolate कम्पनी के सीईओ प्रणव कहते हैं कि ‘आयुर्वेद में पहले ही ऐसी कुछ जड़ी-बूटियां हैं, जिन्हें अलग-अलग शारीरिक परेशानियों के लिए सुझाया जाता है. इसी की बिना पर यहां चॉकलेट के 4 वैरिएंट लांच किए गए हैं. इसमें स्लीपिंग डिसऑर्डर, इम्युनिटी बूस्टर, स्ट्रेस रिलीवर और एनर्जी के लिए खास तरह की चॉकलेट शामिल हैं. इसे युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.’ ये भी पढ़ें – गर्मियों में परिवार की सेहत का रखें ऐसे ख्‍याल, ध्‍यान रखें ये 5 बातेंइम्युनिटी बढ़ाने में होगी मददगार कई गंभीर बीमारियों की मुख्य वजह स्ट्रेस को ही माना जाता है. तनाव से बचे रहने के लिए ये खास काफी मददगार साबित हो सकती है. इसमें स्ट्रेस को कम करने का विशेष गुण पाया जाता है. इम्युनिटी चॉकलेट बच्चों को भी खिलाई जा सकती है. इसमें अलग-अलग प्रोडक्ट के हिसाब से सामग्री है. इम्युनिटी के लिए बनाई गई चॉकलेट में अश्वगंधा, आमला, हल्दी, गिलोय और अदरक जैसी चीजें इस्तेमाल की गई हैं. ये चॉकलेट फूड स्टैंडर्ड्स पर खरी उतरी है और इसे फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी एफएसएसएआई द्वारा लाइसेंस प्राप्त है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इसकी डिमांड और बढ़ेगी.





Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj