scientist discover Why increase belly fat in mid age- अमेरिकी शोधकर्ताओं ने बताया पेट की चर्बी बढ़ने का कारण

Last Updated:April 28, 2025, 17:57 IST
Belly Fat: क्या कभी आपने सोचा है कि अधेड़ उम्र में पेट के पास चर्बी अचानक क्यों बढ़ने लगती है. वैज्ञानिकों ने इसका असली कारण पता लगा लिया है. इसके लिए एक खास स्टेम सेल जिम्मेदार होता है.
पेट के लिए क्या है जिम्मेदार.
हाइलाइट्स
वैज्ञानिकों ने पेट की चर्बी का असली कारण पता लगा लिया है.खराब स्टेम सेल अधेड़ उम्र में चर्बी बढ़ाने के लिए जिम्मेदार.स्टेम कोशिकाओं को नियंत्रित कर पेट की चर्बी पर लगाम लगाई जा सकती है.
Belly Fat: आपने गौर किया होगा बचपन से लेकर जवानी तक कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा दुबला-पतला था लेकिन 30-35 क्रॉस करते ही अचानक पेट पर चर्बी जमा हो जाती है और वह देखने में भद्दा दिखने लगता है. भारत में तो पेट की चर्बी बहुत बड़ी समस्या होती है. लेकिन क्या कभी आपने ध्यान दिया है कि यह पेट की चर्बी आखिर इतनी उम्र के बाद बढ़ क्यों जाती है. अक्सर एक्सपर्ट बताते हैं कि इसके लिए अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गतिहीन शरीर जिम्मेदार है लेकिन नए अध्ययन की मानें तो इसके लिए एक खराब स्टेम सेल जिम्मेदार है जो इसी अधेड़ उम्र में बढ़ता है. अमेरिका के शोधकर्ताओं की एक टीम ने इस उम्र से संबंधित पेट की चर्बी का पता लगाया है. यह शोध साइंस जर्नल में प्रकाशित हुआ है. इस अध्ययन के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि पेट की चर्बी के जिम्मेदार इस टिशू पर एक दिन काबू पा लिया जाएगा.
नए प्रकार के स्टेम सेल चर्बी के लिए जिम्मेदार यह शोध ‘सिटी ऑफ होप’ ने किया है. सिटी ऑफ होप के आर्थर रिग्स डायबिटीज एंड मेटाबॉलिज्म रिसर्च इंस्टीट्यूट में आणविक और सेलुलर एंडोक्राइनोलॉजी की एसोसिएट प्रोफेसर किओंग (एनाबेल) वांग ने बताया कि लोग उम्र बढ़ने के साथ-साथ मांसपेशियों को खो देते हैं. इससे मांसपेशियों में मसल्स मास कम हो जाता है और शरीर में चर्बी बढ़ने लगती है. हालांकि वजन नहीं बढ़ता लेकिन पेट की चर्बी बढ़ जाती है. अध्ययन में पाया गया कि उम्र बढ़ने के साथ एक नई प्रकार की वयस्क स्टेम कोशिकाएं शरीर में आती हैं और पेट के आसपास नई चर्बी कोशिकाओं का उत्पादन तेज कर देती हैं. वांग और उनकी टीम ने इसके लिए चूहों पर प्रयोग किए, जिनकी पुष्टि बाद में मानव कोशिकाओं पर की गई.शोधकर्ताओं ने व्हाइट एडिपोज टिशू पर ध्यान केंद्रित किया, जो उम्र से संबंधित वजन बढ़ने के लिए जिम्मेदार वसा ऊतक है. हालांकि यह सबको पता है कि उम्र के साथ वसा कोशिकाएं बड़ी हो जाती हैं. लेकिन शोधकर्ताओं ने पाया कि व्हाइट एडिपोज टिशू नई वसा कोशिकाओं का उत्पादन भी करता है, जिसका मतलब है कि इसके बढ़ने की कोई सीमा नहीं हो सकती.इसलिए पेट पर बेलगाम चर्बी बढ़ती जाती है.स्टेम कोशिकाओं को काबू में करना जरूरी अध्ययन में शोधकर्ताओं ने एडिपोसाइट प्रोजेनिटर कोशिकाएं (एपीसीएस) पर ध्यान केंद्रित किया, जो व्हाइट एडिपोज टिशू में पाई जाने वाली एक प्रकार की स्टेम कोशिकाएं हैं. यही वसा कोशिकाओं में बदल जाती हैं. टीम ने सबसे पहले युवा और अधिक उम्र वाले चूहों से एपीसीएस लेकर इन्हें दूसरे समूह के युवा चूहों में ट्रांसप्लांट किया. पुराने चूहों से निकाली गई एपीसीएस ने तेजी से ढेर सारी नई वसा कोशिकाएं बनाई.जब टीम ने युवा चूहों से एपीसीएस को पुराने चूहों में ट्रांसप्लांट किया, तो इन स्टेम कोशिकाओं ने ज्यादा नई वसा कोशिकाएं नहीं बनाई. इससे यह साबित होता है कि पुराने एपीसीएस में खुद ही नए वसा कोशिकाएं बनाने की क्षमता होती है. ऐसे में अगर इन स्टेम कोशिकाओं को नियंत्रित कर लिया जाए तो अधेड़ उम्र में पेट की चर्बी पर लगाम लगाया जा सकता है. इस अध्ययन के बाद आगे की रिसर्च में इस स्टेम कोशिकाओं को नियंत्रण करने की तरकीव खोजी जा सकती है. इसलिए पेट की चर्बी को नियंत्रित करने के लिए अभी और रिसर्च की जरुरत होगी. इनपुट-आईएएनएस
इसे भी पढ़ें-100 साल जीने के लिए खान-पान नहीं, सिर्फ 1 चीज की होती है जरूरत, 101 साल के डॉक्टर ने खुद बताया इसका सीक्रेट
इसे भी पढ़ें-कुछ नहीं करना तो सिर्फ 5 मिनट कर लें यह काम, हरदम हार्ट अटैक से बचे रहेंगे, डॉक्टर ने बताया शानदार तरीका
First Published :
April 28, 2025, 17:57 IST
homelifestyle
पेट पर चर्बी क्यों होने लगती है बेलगाम, स्टडी में मिल गया इसका उत्तर