राजस्थान के Karauli में सामुदायिक तनाव के बाद इंटरनेट सेवा बंद, 42 घायल; कर्फ्यू
करौली. राजस्थान के करौली शहर में दो समुदायों के बीच में हिंसा के बाद जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने धारा 144 लगा दी है. इतना ही नहीं, 3 अप्रैल रात 12 बजे तक जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी किए हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डीजी से बातकर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने आमजन से शांति बनाए रखने एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की. दरअसल, चैत्र नवरात्र के पहले दिन शनिवार को हिंदू संगठनों की ओर से निकाली जा रही बाइक रैली पर हटवाड़ा बाजार में शरारती तत्वों में पथराव कर दिया. SP शैलेंद्र सिंह इंदौलिया के मुताबिक, नव नवसंत्सर के मौके पर हिंदू संगठनों की ओर से बाइक रैली जब शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जैसे ही हटवाड़ा बाजार में पहुंची तो कुछ बदमाशों ने उस पर पथराव कर दिया. इसके बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए.
पथराव के चलते बाजार में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों ने आनन-फानन में दुकानें बंद कर दीं. इस दौरान कुछ लोगों ने छह से ज्यादा दुकानों और दो बाइक को आग के हवाले कर दिया. हिंसा की सूचना के बाद आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा करौली पहुंचे. शहर में भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. फूटा कोट, भूडारा बाजार, छोटी हटरिया, हटवारा में पुलिस तैनात की गई है. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है.
आपके शहर से (करौली)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Karauli news