ICC Test Rankings: Team India becomes number one | टीम इंडिया बनी टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर 1, सभी फॉर्मेट्स में कायम की बादशाहत
नई दिल्लीPublished: Feb 15, 2023 04:35:37 pm
Team India Tops Latest ICC Test Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम ने आज एक और कमाल कर दिखाया है। पिछले कुछ समय से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया ने आज ताज़ा जारी हुई आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है।
Indian Test Team
आईसीसी (ICC) की टेस्ट क्रिकेट के लिए आज ताज़ा रैंकिंग्स (Test Rankings) जारी हो गई है। इस लिस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने टॉप करते हुए नंबर 1 का पायदान हासिल कर लिया है। पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट फॉर्मेट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज़ खेल रही टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ के नागपुर में खेले पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को आसानी से हरा दिया। भारतीय टीम ने टीम ऑस्ट्रेलिया (Team Australia) को पारी और 132 रन से करारी हार दी। इस बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट की ताज़ा रैंकिंग्स में नंबर 1 पर आ गई।