Gang raped by 4 neighbors from Minor 2 real sisters in Churu made Obscene photos and videos heart wrenching crime rjsr

चूरू. चूरू जिले के सरदारशहर थाना इलाके में दो नाबालिग सगी बहनों से गैंगरेप (Gang rape with real sisters ) का मामला सामने आया है. रेप करने वाले युवक पीड़िताओं के गांव के ही हैं और उनके पड़ोसी हैं. ये युवक गत करीब एक साल से दोनों बहनों का देह शोषण कर रहे थे. मामले का खुलासा होने पर पीड़िताओं के पिता ने सरदारशहर थाने में युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस ने उनकी तलाश कर रही है.
सरदारशहर थानाधिकारी बलराज सिंह मान ने बताया कि नाबालिक लड़कियों के पिता ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह दिल्ली में मजदूरी का काम करता है. उसके पांच बेटियां एवं एक बेटा है. तीन बेटियों की शादी हो रखी है. दो नाबालिग बेटियां घर में ही रहती हैं. गांव के ही चार युवक गत एक साल से उसकी 13 और 16 वर्षीय नाबालिग बेटियों का शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं.
पीड़िताओं के भाई ने एक आरोपी को पकड़ा
आरोपियों ने उसकी बेटियों को धमका रखा है कि अगर किसी को बताया तो पिता को जान से मार देंगे. पीड़िताओं के पिता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 31 जनवरी की रात करीब 11 बजे तीन युवक उसके घर आए और उसकी नाबालिग बेटियों के साथ रेप किया. इसी दौरान उसके भाई ने तीनों युवकों को जाते समय देख लिया. पीछा करने पर दो युवक मौके से फरार हो गए. लेकिन एक युवक को उसने पकड़ लिया.
अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी
उस युवक के घर जाकर उलाहना देने पर भी आरोपियों पर कोई असर नहीं हुआ. उसके बाद आरोपी अब उसकी बेटी की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने पीड़िताओं के पिता की रिपोर्ट चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट और आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच सरदारशहर डीएसपी नरेन्द्र शर्मा कर रहे हैं.
रेप और गैंगरेप की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में रेप और गैंगरेप की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. ग्रामीण इलाकों में तो ऐसे मामलों की बाढ़ सी आई हुई है. राजस्थान में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हो रही इन गंभीर वारदातों में परिचितों का ही हाथ सामने आ रहा है. हालांकि पुलिस का दावा है कि राजस्थान में रेप केस की जांच का समय पहले के मुकाबले काफी घट गया है. पुलिस इन वारदातों की जांच कर त्वरित गति से आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम रही है.
आपके शहर से (चूरू)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Churu news, Gang Rape, Rajasthan latest news, Rajasthan news