Rajasthan
Scissors left near heart after heart surgery, patient dies in Jaipur | हार्ट बाईपास सर्जरी कराने से पहले सावधान, जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल का कारनामा, हार्ट के पास कैंची छोड़ दी, बारह दिन बाद बुजुर्ग की मौत
जयपुरPublished: Jun 15, 2023 02:33:44 pm
परिवार अब सदमें मे है कि उनके परिवार के मुखिया इतने दिन तक परेशान रहे, इतनी बड़ी पीडा से गुजरते रहे, लेकिन वे लोग कुछ नहीं कर सके।
pic
जयपुर
जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल के डॉक्टरों ने ऐसी लापरवाही बरती कि सर्जरी के बारह दिन बाद मरीज की मौत हो गई। परिवार वालों को लगा बीमारी के कारण मौत हुई है, लेकिन जब परिजनों ने अपने परिवार के बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर दिया और उसके अगले दिन गंगा जी में प्रवाहित करने के लिए अस्थियां लेने गए तो पता चला कि अस्थियों के ढेर से एक जली हुई सर्जिकल कैंची भी बरामद हुई। मामला बढ़ा, अस्पताल प्रशासन से बातचीत की तो उन्होनें अपनी गलती मानने से साफ इंकार कर दिया। अब परिवार के लोगों ने जवाहर सर्किल थाने में केस दर्ज कराया है।