SCO Summit: रूस के 76, चीन के 15 राजनयिक पाकिस्तान पहुंचे, लेकिन जयशंकर के साथ कितने गए? कहां ठहरे
इस्लामाबाद. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर के अलावा चीन, रूस, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान समेत सभी 10 सदस्य देशों के नेता पहुंच गए हैं. 16 अन्य देशों के नेता भी पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल हो रहे हैं. रूस ने इस सम्मेलन के लिए 76 सदस्यों का भारी भरकम प्रतिनिधमंडल भेजा है. जबकि चीन ने अपने 15 राजनयिक समिट के लिए भेजे हैं. लेकिन भारत से सिर्फ 4 सदस्यों का डेलिगेशन पाकिस्तान भेजा गया है.
पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज ने बताया कि किर्गिस्तान से 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और ईरान से सिर्फ 2 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस्लामाबाद पहुंचा. जयशंकर का विमान दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में स्थित नूर खान एयरबेस पर उतरा तो उनकी अगवानी करने के लिए वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनयिक मौजूद थे. इसके बाद उन्हें होटल ले जाया गया. जहां से कुछ देर बाद जयशंकर उस प्रधानमंत्री आवास पहुंच गए, जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मेहमानों के लिए डिनर का आयोजन किया था.
Landed in Islamabad to take part in SCO Council of Heads of Government Meeting. pic.twitter.com/PQ4IFPZtlp
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 15, 2024