Scorching heat in Barmer Temperature 44.8°C difference of 16°C

Last Updated:April 25, 2025, 13:53 IST
राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो इसे देश का सबसे गर्म स्थान बनाता है. दिन और रात के तापमान में 16 डिग्री का भारी अंतर लोगों के लिए चुनौतियां बढ़ा …और पढ़ेंX
रेलवे पटरी पर बनी मृगमरीचिका
हाइलाइट्स
बाड़मेर में तापमान 44.8°C तक पहुंचा.दिन-रात के तापमान में 16°C का अंतर.30 अप्रैल तक हीट वेव का अलर्ट जारी.
बाड़मेर:- पश्चिम राजस्थान में एक बार फिर मौसम में बदलाव के साथ ही अब गर्मी ने फिर से तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. प्रदेश में सबसे गर्म बाड़मेर 44.8 डिग्री सेल्सियस रहा है. अब कुछ दिन तक हीट वेव का असर खत्म होने के बाद एकाएक गर्मी शुरू होने लगी है.
राजस्थान का रेगिस्तानी शहर इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो इसे देश का सबसे गर्म स्थान बनाता है. दिन और रात के तापमान में 16 डिग्री का भारी अंतर लोगों के लिए चुनौतियां बढ़ा रहा है. अप्रैल में इस बार गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. 8 अप्रैल को अब तक का सबसे गर्म 46.4 डिग्री तक अप्रैल में पारा पहुंच गया था. ऐसे में अब फिर से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है.
हीट वेव को लेकर अलर्ट मौसम विभाग ने आगामी 6 दिनों तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. बाड़मेर में 25 से 30 अप्रैल के हीटवेव का असर रहने के साथ ही तापमान में 3-4 डिग्री बढ़ने की संभावना जताई है. बाड़मेर का अधिकतम तापमान 44.8 और न्यूनतम 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिन-रात के तापमान में 16 डिग्री का अंतर आ गया है. पिछले 3-4 दिनों में ही पारा 40 से बढ़कर 44.8 डिग्री तक पहुंच गया है.
इस तारीख तक हीटवेव का अलर्टअब मौसम विभाग ने शुक्रवार से हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. 30 अप्रैल तक हीट वेव का असर रहेगा. हिटवेव को लेकर बाड़मेर जिला प्रशासन ने चिकित्सा विभाग को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. वहीं आमजन को बिना वजह घर से बाहर निकलने पर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 13:53 IST
homerajasthan
बाड़मेर में झुलसाती गर्मी, तापमान 44.8°C, अभी 3-4 डिग्री तक और बढ़ेगा तापमान