Scout Guide Seva Saptah | Seva Week Conclusion Program | Scout Guide Social Service | Bharat Scouts and Guides News | Scout Guide Rajasthan | Community Service Scouts

Last Updated:December 27, 2025, 13:11 IST
Scout Guide Seva Saptah: सेवा सप्ताह के समापन अवसर पर स्काउट-गाइड्स ने समाज सेवा की एक अनोखी और प्रेरणादायी पहल की. इस दौरान स्वच्छता, जागरूकता और जरूरतमंदों की मदद जैसे विभिन्न सामाजिक कार्य किए गए. युवाओं ने अनुशासन और सेवा भावना का परिचय देते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई. कार्यक्रम का उद्देश्य सेवा, सहयोग और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देना रहा. स्काउट-गाइड्स की इस पहल ने लोगों को प्रेरित किया और यह संदेश दिया कि युवा शक्ति समाज परिवर्तन में अहम भूमिका निभा सकती है.
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटा दक्षिण एवं टीम प्रेरणा जायसवाल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सेवा सप्ताह का को सफलतापूर्वक समापन हुआ. सेवा सप्ताह के अंतिम दिन स्काउट एवं गाइड्स ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का प्रभावी संदेश दिया. इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखने और स्वच्छ जीवनशैली अपनाने की शपथ ली.

कार्यक्रम के दौरान स्व. सेठ प्रभुलाल एवं कल्याणी बाई जायसवाल की स्मृति में जरूरतमंदों को स्वेटर वितरित किए गए. यह पहल सामाजिक संवेदनशीलता और सेवा भावना का प्रतीक बनी. इसके साथ ही कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए रस्साकसी और म्यूजिकल चेयर जैसी खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें स्काउट-गाइड्स ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया.

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षिका एवं समाजसेवी मधु मोदी रहीं, जबकि अध्यक्षता शिक्षा विभाग कर्मचारीगण सहकारी सभा 696 के अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में ममता आठोडीया एवं नीता शर्मा उपस्थित रहीं. अतिथियों का स्वागत स्थानीय संघ के पदाधिकारियों द्वारा किया गया.
Add as Preferred Source on Google

मधु मोदी ने अपने संबोधन में स्वच्छता, कचरा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य की नींव भी है. उन्होंने स्काउट-गाइड्स से अपील की कि वे स्वच्छता के संदेश को घर-घर तक पहुंचाएं और समाज में जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं.

सेवा सप्ताह के दौरान स्काउट एवं गाइड्स ने विभिन्न सेवा गतिविधियों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश दिया. मानव श्रृंखला के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देना इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा, जिसने आमजन का भी ध्यान आकर्षित किया.
First Published :
December 27, 2025, 13:11 IST
homerajasthan
समाज के लिए समर्पण की मिसाल: सेवा सप्ताह के अंत में स्काउट-गाइड्स की खास पहल



