जोधपुर में 25 फिल्मों की स्क्रीनिंग

जयपुर. हर साल राजस्थान में होने वाले फिल्म फेस्टिवल का फिल्म प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है, ऐसे ही इस साल राजस्थान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन दिसंबर में होगा, जिसमें देशभर की कई क्षेत्रीय भाषाओं की बेहतरीन फिल्में फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी, जिन फिल्मों को विभिन्न अवॉर्ड्स में नामांकन भी मिला ह. इस बार राजस्थान फेस्टिवल की थीम ‘सिनेमास्थान’ यानी (आपका लेंस, हमारा राजस्थान) पर रखी गई है. राजस्थान फेस्टिवल का आयोजन खास तौर पर राजस्थानी फिल्में और कलाकारों के लिए किया जाता है, जिसमें राजस्थानी सिनेमा को सार्वभौमिक पहचान दिलाने के लिए विशेष फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाती है.
इस बार राजस्थान फिल्म फेस्टिवल के लिए आधिकारिक फिल्मों की चयन सूची जारी कर दी गई है. फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटीज़ ऑफ इंडिया नॉर्थ रीजन द्वारा मान्यता प्राप्त यह फेस्टिवल 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक मिराज सिनेमा, ब्लू सिटी मॉल, सर्किट हाउस रोड, जोधपुर में आयोजित होगा. इस बार राजस्थान फिल्म फेस्टिवल सिनेमा को प्रोत्साहित करने के अपने 11 वर्ष पूरे कर रहा है.
फीचर, नॉन-फीचर कैटेगरी में 25 फिल्मों की होगी खास स्क्रीनिंग राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में इस बार फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए जारी की गई सूची में 9 फीचर और 16 नॉन-फीचर फिल्मों को चुना हैं, जिनमें फीचर फिल्म श्रेणी की प्रमुख फिल्मों में द ग्रेट डिपार्चर, वेलकम टू वेगास, अंतरराष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री “डांस ऑफ शिवा” इसके अलावा राजस्थानी फीचर फिल्मों में ओमलो, बींदनी नंबर 1, इसके अलावा हिंदी फिल्मों में “रघुवीरम”, द लास्ट लेटर और बंगाली फिल्मों में “चेक इन चेक आउट”, “लॉस्ट वर्ल्ड 2020” की स्क्रीनिंग होगी। वहीं अगर बात करें नॉन-फीचर फिल्म श्रेणी की तो इसमें मनु, लॉर्ड्स सिग्नल, द प्रेयर, डेविल्स लिस्ट, बसंती टेलर्स, राजस्थानी शॉर्ट फिल्म “अली अली”, इसके अलावा डॉक्यूमेंट्री फिल्म “राजस्थान की रूह”, “अबव द लिमिट्स” के अलावा मराठी-तमिल-गुजराती क्षेत्रीय शॉर्ट फिल्में भी दिखाई जाएगी।
फिल्म स्क्रीनिंग के साथ रिफ अवॉर्ड भी दिए जाएंगे
हर साल की तरह इस बार भी राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में फिल्म स्क्रीनिंग्स, ओपन फोरम, वर्कशॉप, प्रदर्शनी, ब्लैक बॉक्स व्यूइंग के साथ रिफ अवॉर्ड नाइट आयोजित की जाएगी. इस साल 4 फरवरी को मेहरानगढ़ किले के जयपोल और चौकेलाव महल टैरेस पर प्रमुख फिल्मों को अवॉर्ड दिए जाएंगे. राजस्थान फिल्म महोत्सव की शुरुआत 2013 में हुई थी, हर साल इस कार्यक्रम में सभी सिनेमा प्रेमियों, मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री के सदस्यों को खास तौर पर आमंत्रित किया जाता है. राजस्थान फिल्म महोत्सव एक क्षेत्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह है, यह मंच विशेष रूप से विभिन्न क्षेत्रीय फिल्म उद्योगों और कलाकारों को एक साथ आने और राजस्थानी भाषा, संस्कृतियों और राजस्थानी फिल्मों को देशभर में दिखाने के लिए बनाया गया है, इसलिए हर साल इस विशेष फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है.



